Image credit: iStock

सर्दियों के लिए स्किन केयर रूटीन 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

फेसवॉश 

सर्दियों में स्किन काफी ड्राई हो जाती है, इसलिए दिन में सिर्फ एक या ज़्यादा से ज़्यादा दो बार फेसवॉश करें. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

टोनर 

चेहरे को धोने के बाद टोनर ज़रूर लगाएं. अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही टोनर का इस्तेमाल करें. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

सीरम 

स्किन के लिए सीरम काफी फायदेमंद होता है. इससे एक्ने, एजिंग साइन कंट्रोल में रहते हैं. इसे लगाना न भूलें. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

मॉइस्चराइज़र 

सर्दियों में सीरम लगाने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज़ करें. इससे स्किन सॉफ्ट और नरिश बनी रहेगी. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

लिप केयर 

होंठों पर लिप बाम लगाएं. इससे सर्दियों में होंठ सूखेंगे नहीं और होंठों के फटने की समस्या से भी निजात मिलेगा. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

नाइट क्रीम 

सर्दियों में सोने से पहले चेहरे पर नाइट क्रीम ज़रूर लगाएं, इससे आपकी स्किन सॉफ्ट, नरिश और चमकदार बनी रहेगी. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

हैंड और फुट क्रीम 

सर्दियों में हाथों और पैरों पर सुबह और रात को हैंड क्रीम और फुट क्रीम ज़रूर अप्लाई करें. 

Video credit: Getty

Image credit : Getty

रिमूव मेकअप 

सर्दियों में रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करना न भूलें. नाइट मेकअप स्किन को डैमेज कर सकता है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here