Image credit: iStock

स्किन केयर: कोल्ड प्रेस्ड ऑयल के फायदे

कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में मौजूद एसिड स्किन पर मौजूद एक्ने को कम करते हैं. साथ ही पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स जैसी प्रॉबलम को भी दूर करते हैं.

एक्ने करता है कम

Image credit: iStock

ऐसे ऑयल के एंटी ऑक्सीडेंड स्किन के स्ट्रैस को दूर करते हैं. इस ऑयल से एजिंग की प्रॉब्लम जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन चेहरे पर नहीं आती.

एजिंग को रोकता है

Image credit: iStock

कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में स्किन को मॉइस्चराइज रखने वाले विटामिन ई और ए मौजूद होते हैं. साथ ही ये स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं.

मॉइस्चराइज

Image credit: iStock

स्किन पर ऑयल की मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और ग्लो भी आता है. इसे ब्यूटी किट में ज़रूर शामिल करें.

ग्लोइंग

Image credit: iStock

कोल्ड प्रेस्ड ऑयल में बेसन और हल्दी को मिलाकर लगाएं. मसाज के दौरान बेसन स्क्रब का काम करेगा. इससे चेहरे की गंदगी दूर होगी.

कोल्ड प्रेस्ड ऑयल-बेसन

Image credit: iStock

एवोकाडो ऑयल में ओट्स के साथ शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं. ड्राई स्किन वालों के लिए ये टिप फायदेमंद साबित होगी. 

कोल्ड प्रेस्ड ऑयल-ओट्स

Video credit: Getty

कोल्ड प्रेस्ड ऑयस जैसे आर्गन, एवोकाडो का तेल चेहरे पर लगाने से पहले टेस्ट जरूर करें. इससे आप नुकसान से बच पाएंगे.

पहले टेस्ट करें

Image credit: iStock

सेंसिटिव स्किन वालों को कोल्ड प्रेस्ड ऑयल बिना डॉक्टर की सलाह के यूज नहीं करना चाहिए. ऐसा न करने पर नुकसान भी झेलना पड़ सकता है.

ध्यान दें

Image credit: iStock

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें