ब्राइडल स्किन केयर टिप्स
को करें फॉलो

Image credit: Getty

खूब पानी पीएं

स्किन पर ग्‍लो लाने के लिए खूब पानी पीएं. यह आपको हाइड्रेटेड रखेगा और स्किन को ड्राई होने से रोकेगा.

Image credit: Getty

होममेड फेस पैक आएंगे काम

होममेड पैक अपनाएं. पपीता, बेसन, हल्दी, जैतून ऑयल, काले अंगूर और दूध से स्किन को शाइन दें. स्किन टोन के अकॉर्डिंग पैक चुनें.

Video credit: Getty

एक्सपेरिमेंट पड़ सकता है भारी

ध्‍यान रहे, हर प्रोडक्‍ट आपको सूट करे, ज़रूरी नहीं. शादी से कुछ दिन पहले किसी नए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें.

Image credit: Getty

स्किन को 3 महीने पहले तैयार करें

शादी के 3 महीने पहले से स्किन केयर शुरू करें. हेल्‍दी डाइट लें, मिक्‍सड सलाद आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी.

Image credit: Getty

सफेद दांत लगाएंगे खूबसूरती में चार-चांद

अच्‍छी फोटो के लिए कपड़ों और मेकअप के साथ दांतों पर भी ध्‍यान दें. डेंटिस्‍ट से मिलकर दांतों की जांच ज़रूर करवा लें.

Image credit: Getty

पर्याप्‍त नींद लें

8 घंटे की नींद के बिना आपका ब्यूटी ट्रीटमेंट अधूरा है. अच्‍छी नींद के लिए तकिये पर लैवेंडर ऑयल की बूंदें डालें.

Image credit: Getty

आखों को न करें इग्‍नोर

स्किन के अकॉर्डिंग आई क्रीम चुनें. ककड़ी या खीरा भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. यह पफ़ीनेस को कम करते हैं.

Image credit: Getty

खीरा आएगा काम

सूजन को कम करने के लिए आंखों पर खीरे का टुकड़ा लगाएं. खीरे का पैक भी आप स्किन पर अप्‍लाई कर सकती हैं.

Image credit: Getty

कार्डियो, योग करें. यह स्‍ट्रेस को कम करने और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते हैं, जिससे स्किन को नेचुरल चमक मिलती है.

Image credit: Getty

तनाव से बचें

हाथों पर भी दें ध्‍यान

मेहंदी रस्‍म और सगाई को ध्‍यान में रखते हुए मैनीक्योर कराएं. हाथों और नेल्‍स पर क्रीम का इस्‍तेमाल करना न भूलें.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: Getty
क्लिक करें