Image credit: Getty
स्किन पर ग्लो लाने के लिए खूब पानी पीएं. यह आपको हाइड्रेटेड रखेगा और स्किन को ड्राई होने से रोकेगा.
होममेड पैक अपनाएं. पपीता, बेसन, हल्दी, जैतून ऑयल, काले अंगूर और दूध से स्किन को शाइन दें. स्किन टोन के अकॉर्डिंग पैक चुनें.
ध्यान रहे, हर प्रोडक्ट आपको सूट करे, ज़रूरी नहीं. शादी से कुछ दिन पहले किसी नए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें.
Image credit: Getty
शादी के 3 महीने पहले से स्किन केयर शुरू करें. हेल्दी डाइट लें, मिक्सड सलाद आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी.
Image credit: Getty
अच्छी फोटो के लिए कपड़ों और मेकअप के साथ दांतों पर भी ध्यान दें. डेंटिस्ट से मिलकर दांतों की जांच ज़रूर करवा लें.
8 घंटे की नींद के बिना आपका ब्यूटी ट्रीटमेंट अधूरा है. अच्छी नींद के लिए तकिये पर लैवेंडर ऑयल की बूंदें डालें.
Image credit: Getty
स्किन के अकॉर्डिंग आई क्रीम चुनें. ककड़ी या खीरा भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पफ़ीनेस को कम करते हैं.
Image credit: Getty
सूजन को कम करने के लिए आंखों पर खीरे का टुकड़ा लगाएं. खीरे का पैक भी आप स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं.
Image credit: Getty
कार्डियो, योग करें. यह स्ट्रेस को कम करने और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते हैं, जिससे स्किन को नेचुरल चमक मिलती है.
Image credit: Getty
मेहंदी रस्म और सगाई को ध्यान में रखते हुए मैनीक्योर कराएं. हाथों और नेल्स पर क्रीम का इस्तेमाल करना न भूलें.
Image credit: Getty