फेस्टिव सीज़न के लिए स्किन केयर टिप्स 

Image credit: iStock

फेस वॉश

फेस्टिव सीज़न में सुबह और शाम को फेस वॉश ज़रूर करें. इससे स्किन साफ रहेगी और चेहरे की चमक भी बरकरार रहेगी. 

Image credit: iStock

मॉइस्चराइज़र

मॉइस्चराइज़ेशन स्किन के लिए बेहद ज़रूरी होता है. फेस्टिव सीज़न में मॉइस्चराइज़र क्रीम लगाना बिल्कुल न भूलें. 

Image credit: iStock

एक्सफ़ोलिएट

त्योहारी मौसम में स्किन को गहराई से साफ करने के लिए स्किन को एक्सफ़ोलिएट करें. इससे स्किन ग्लो करेगी.

Image credit: iStock

हेवी मेकअप से बचें

माना की त्योहार का मौसम है लेकिन फिर भी स्किन पर ज़्यादा मेकअप करने से बचें. इससे स्किन डैमेज हो सकती है. 

Image credit: iStock

टोनर 

कोई भी मौसम हो टोनर का यूज़ ज़रूर करें. यह ओपन पोर्स को रिड्यूस करता है, और स्किन को दिनभर फ्रेश रखता है.

Image credit: iStock

फेस मिस्ट

फेस मिस्ट स्किन के लिए लाभकारी होता है. यह स्किन को नरीश रखता है. 

Image credit: iStock

फेस पैक

फेस्टिव सीज़न में चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए हफ्ते में दो बार फेस पैक ज़रूर लगाएं. इससे स्किन की डलनेस दूर होगी.

Image credit: iStock

लिप बाम

फेस्टिव सीज़न में होठों का ख्याल ज़रूर रखें. दिन भर में चार से पांच बार होंठों पर लिप बाम ज़रूर लगाएं. 

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock