Skin Fasting

नेचुरल ग्लो के लिए कीजिए 

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

क्या होती है स्किन फास्टिंग ?

स्किन फास्टिंग के दौरान स्किन पर 1-2 दिन तक किसी भी तरह का ब्यूटी प्रोडक्ट अप्लाई नहीं करना होता. इससे आपका चेहरा डिटॉक्स हो जाता है.

Video credit: Getty

कैसे करें स्किन फास्टिंग ?

स्किन फास्टिंग के लिए रात में सोने से पहले चेहरे को सादे पानी से धोएं और फिर कोई भी स्किन प्रोडक्ट न लगाएं. अगली सुबह चेहरा गुनगुने पानी से धोएं.

कब करें स्किन फास्टिंग ?

आमतौर पर स्किन फास्टिंग 2 या 3 महीने में एक बार की जा सकती है, लेकिन अगर आपकी स्किन ज़्यादा डल है, तो हफ्ते में 1-2 बार इसे किया जा सकता है.

Image Credit: iStock

Image credit: Getty

के फायदे

स्किन फास्टिंग 

स्किन लेगी सांस

चूंकि आप स्किन फास्टिंग के दौरान अपने चेहरे पर कोई बाहरी प्रोडक्ट नहीं लगाते, इसलिए आपकी स्किन खुलकर सांस ले पाती है. साथ ही स्किन हेल्दी भी रहती है.

Image Credit: iStock

स्किन को करें डीटॉक्स 

स्किन फास्टिंग आपकी स्किन को डीटॉक्स करता है जिससे त्वचा के रोम छिद्र खुलते हैं। इससे चेहरा निखरता है। त्वचा में अलग सी चमक भी आती है।

Image Credit: iStock

स्किन के नैचुरल ऑयल बचाएं

चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अधिक इस्तेमाल से चेहरे के नैचुरल ऑयल खत्म हो जाते हैं, लेकिन स्किन फास्टिंग से आप उस नैचुरल ऑयल को वापिस पा सकती हैं.

Image Credit: iStock

स्किन टोन बनाए रखें

स्किन फास्टिंग स्किन को रिपेयर तो करती ही है, स्किन टोन को भी बनाए रखती है. इससे चेहरे की रंगत कम या फीकी नहीं पड़ती है.

Image Credit: iStock

इन बातों का रखें ख्याल

स्किन फास्टिंग की शुरूआत में ओवर फास्ट न करे। यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हैं और आप कोई एंटी-एक्‍ने क्रीम लगा रही हैं, तो स्‍किन फास्‍टिंग बिल्‍कुल भी न करें।

Image Credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image Credit: iStock

swirlster.ndtv.com/hindi