Image credit: iStock
सर्दियों में नहीं होगी स्किन ड्राई
पानी पिएं
Image credit: iStock
सर्दियों में पानी की कमी से भी स्किन ड्राई हो जाती है. ज्यादा से ज्यादा पानी पीने से आपके चेहरे की ड्राइनेस छूमंतर हो जाएगी.
ऑयल मसाज
Image credit: iStock
चेहरे पर फेशियल ऑयल से मसाज जरूर करें. यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है और स्किन पर जमा डेड सेल्स की छुट्टी भी करता है.
मॉइस्चर वाला स्क्रब
Image credit: iStock
सर्दियों में क्लींजिंग के वक्त आपको मॉइस्चर वाला स्क्रब ही इस्तेमाल करना चाहिए. यह त्वचा पर नमी बनाए रखता है.
क्रीमी फार्मूला वाले प्रॉडक्ट्स
Video credit: Getty
आपको सर्दियों में क्रीमी फार्मूले बेस्ड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए. यह आपकी त्वचा पर नमी और बैलेंस दोनों ही बनाए रखते हैं.
डाइट भी हो बैलेंस
Image credit: iStock
मौसम चाहे कैसा भी हो सही डाइट से स्किन और हेल्थ दोनों को ही फायदा होता है. डाइट में घी और बादाम से भी ड्राइनेस की छुट्टी हो सकती है.
स्टीम लें
Image credit: iStock
सर्दियों में स्टीम लेने के बहुत से फायदे हैं.स्टीम लेने से स्किन पर जमा खुश्की ख़त्म हो सकती है. साथ ही में इससे चेहरे पर चमक भी आएगी.
घी भी आएगी काम
Image credit: iStock
घी स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक है. आप अगर ड्राइनेस से परेशान हैं, तो चेहरे पर घी भी लगा सकती है. यह बहुत अच्छा मॉइस्चर देता है.
बादाम का तेल
Image credit: iStock
सर्दियों में बादाम का तेल असरदार होता है. इसमें विटामिन ई,प्रोटीन,फैटी एसिड, जिन्क होता है जो स्किन की ड्राइनेस को दूर करता है.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
swirlster.ndtv.com/hindi