Image credit: iStock

बालों और स्किन को शाइन देगा सोयाबीन ऑयल

Video credit: Getty

कैये बनता है

इसे सोयाबीन के बीज से बनाया जाता है. आप इसे खाना बनाने के साथ-साथ स्किन और हेयर केयर में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. 

Image credit: Getty

विटामिन-ई से भरपूर इस तेल को स्किन पर लगाने से आप सूरज की हानिकारण किरणों से अपनी स्किन की रक्षा कर सकते हैं.

फायदे

Image credit: iStock

स्किन अगर ड्राई हो गई है, तो सोयाबीन के तेल से हफ्ते में 3 बार त्‍वचा की मसाज करें. जल्‍द फायदा देखने को मिलेगा.

Image credit: iStock

सोयाबीन ऑयल त्वचा के ऊतकों में मौजूद कोलेजन के नुकसान को रोकता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और शाइनी होती है.

Image credit: iStock

सोयाबीन ऑयल से बालों को मॉइस्चराइज किया जा सकता है. इसे हफ्ते में दो बार बालों में लगाने से अच्छे परिणाम सामने आते हैं.

Image credit: iStock

बाल अगर कमजोर होकर टूटने लगे हैं, तो सोयाबीन ऑयल से मालिश करें. इसमें अमीनो एसिड और कैराटिन होने से ये बालों को मजबूत बनाता है.

Image credit: iStock

एक्‍ने से छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में सोयाबीन ऑयल शामिल करें. इससे पिंपल की समस्‍या अपने आप कम होगी.

Image credit: iStock

ऐसे करें प्रयोग

नहाने से पहले सोयाबीन ऑयल बालों की जड़ों और स्किन पर लगाएं. 10-15 मिनट मसाज के बाद नहा लें.

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock