janhvi kapoor Dress style
NDTV Swirlster Hindi

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

स्‍टाइलिश ड्रेसेज

जान्हवी कपूर की

Video credit: Instagram/@janhvikapoor

व्‍हाइट लहंगा

लहंगे में जान्हवी कपूर का शायद ही कोई देखे बिना रह पाया हो. इसपर ये स्‍टाइलिश ब्‍लाउज वाकई ही डिफरेंट है.

NDTV Swirlster Hindi

janhvi kapoor video

black shimmery dress

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

ब्लैक शिमरी ड्रेस

लहंगे में जान्हवी कपूर का शायद ही कोई देखे बिना रह पाया हो. इसपर ये स्‍टाइलिश ब्‍लाउज वाकई ही डिफरेंट है.

NDTV Swirlster Hindi

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

पिंक साड़ी

सिंपल साड़ी में भी जान्हवी अपनी छाप छोड़ने से पीछे नहीं रहती. इसके साथ उन्होंने स्लीव लैस व्हाइट ब्लाउज कैरी किया है..

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

गोल्डन ड्रेस

जाह्नवी गोल्डन ड्रेस में काफी स्‍टाइलिश नज़र आ रही हैं. इस लुक की जितनी तारीफ की जाए कम है.

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

शॉर्ट ऑफ शॉल्‍डर ड्रेस

जान्हवी कपूर जहां जाती है अपनी ड्रेस से सबका दिल जीत ही लेती हैं. अब इस ड्रेस को ही ले लिजिए. इसमें वह बेहद प्‍यारी लग रही हैं.

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में जान्‍हवी काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये स्टाइल दमदार लग रहा है.

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

बॉसी लुक

बॉसी लुक के लिए जान्‍हवी कपूर की ये शॉर्ट ड्रेस काफी ट्रेंडी लग रही है.

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

कॉम्बिनेशन ड्रेस

लॉन्‍ग और शॉर्ट ड्रेस के इस कॉम्बिनेशन ड्रेस ने जान्‍हवी कपूर को पार्टी की शान बना दिया होगा.

NDTV Swirlster Hindi

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Instagram/@janhvikapoor

swirlster.ndtv.com/hindi