Image credit: Getty
समर नेल केयर टिप्स
नाखून बढ़ाने के लिए टमाटर
Image credit: Getty
नाखूनों को बढ़ाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर के स्लाइस को नाखूनों पर रगड़ने से ये जल्दी बढ़ेंगे.
Image credit: Getty
संतरे का रस
नाखून की मज़बूती के लिए अंडे के सफेद भाग को एक कटोरी में लें और उसमें 2 चम्मच संतरे का रस मिलाएं. अब इसे नाखूनों पर लगाएं.
Video credit: Getty
क्यूटीकल्स ऑयल
क्यूटीकल्स को सूखने से बचाने के लिए रोज़ाना रात में क्यूटीकल्स ऑयल लगाएं. इससे आपके नाखून हाइड्रेटेड रहेंगे.
Image credit: Getty
नारियल तेल
इसे रात में नाखूनों पर लगाकर सोएं. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से नाखून में चमक आएगी.
Image credit: Getty
कंडीशन
जब भी बालों को शैम्पू करें, तो उसके बाद नाखूनों को क्यूटिकल ऑयल से कंडीशन करना न भूलें.
Image credit: Getty
नाखूनों की मसाज करें
आरडी के तेल से रोज़ाना 10 मिनट तक अपने नाखूनों की मसाज करें. इससे नाखूनों का रूखापन दूर होगा.
Image credit: Getty
नाखूनों को समय–समय पर काटें
नाखूनों को फाइलर की मदद से सही आकार ज़रूर दें. इन्हें समय-समय पर काटते रहें.
Image credit: Getty
मैनीक्योर करें
शरीर की तरह नाखूनों की देखभाल करना बहुत ज़रूरी है. इसलिए मैनीक्योर ज़रूर करें. इससे नाखूनों में जमा डेड सेल्स निकल जाते हैं.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty
swirlster.ndtv.com/hindi