Image Credit: Getty

ऐसे करें चेहरे के
टी-ज़ोन की सही देखभाल

चेहरे के टी-ज़ोन वाले हिस्से पर ज़्यादा तेल होता है. ऐसे में आप थोड़ी-सी देखभाल के साथ इसका इलाज कर सकते हैं. टी-ज़ोन को ऑयल फ्री बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स.

Image credit: Getty

टी-ज़ोन, यानी फेस का टी-शेप एरिया, जिसमें माथा, नाक, ठोड़ी आता है. ये हिस्से बहुत ज़्यादा ऑयली होते हैं. इन पर ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स आने का खतरा भी ज़्यादा रहता है.

Image credit: Getty

क्या है टी-ज़ोन

अपने टी-ज़ोन एरिया से ऑयल हटाने के लिए सही क्लीन्ज़र का चयन करें. यानी ऐसे क्लीन्ज़र का, जिस में अल्कोहल न हो और वह काफी माइल्ड हो.

Image credit: Getty

1. सही क्लीन्ज़र का करें चयन

टोनर स्किन को ऑयल से छुटकारा दिलाता है और चेहरे को अच्छे से साफ भी करता है. आप एन्टी-एक्ने टोनर का इस्तेमाल करें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड होता है.

Image credit; Getty

2. हमेशा टोनर लगाएं

वॉटर बेस मॉइश्चराइज़र नॉन-कोमेडोजेनिक और ऑयल फ्री होता है. कॉम्बिनेशन स्किन पर टी-ज़ोन के लिए हल्का मॉइश्चराइज़र ले सकते हैं.

Image credit: Getty

3. वॉटर बेस मॉइश्चराइज़र

पोर्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल छिद्रों को साफ करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल करने से पहले चेहरे पर टोनर और फिर मॉइश्चराइज़र लगाएं.

Video credit ; Getty

4. पोर्स स्ट्रिप्स का करें उपयोग

अपनी स्किन पर रोज़ कॉटन से गुलाबजल लगाएं और एलोवेरा जेल से स्किन को मसाज दें. यह स्किन से ऑयल कम करने में कारगर साबित होता है.

Image credit: Getty

5. गुलाबजल-एलोवेरा से मसाज

चेहरे से ऑयल खत्म करने का तरीका है, थोड़ी-थोड़ी देर में चेहरे को पानी से धोएं. दिनभर में कम से कम 4-5 बार चेहरे को पानी और फेसवॉश से धोएं.

Image credit: Getty

6. दिन में 4-5 बार चेहरा धोएं

फेस मास्क की मदद से आप एक्सट्रा ऑयल से छुटकारा पा सकती हैं. ऐसे में आप एक्टिवेटेड चारकोल, टी ट्री या मड-बेस्ड फेस मास्क का इस्तेमाल करें और ऑयल फ्री स्किन पाएं.

Video credit: Getty

7. फेस मास्क लगाएं

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें