Image credit: iStock

होली पर बालों का ऐसे रखें ध्यान


Image credit: iStock

अपने बालों को धो कर जाए ताकि मौजूदा गंदगी पहले से ही साफ़ हो जाए. वरना उसी गंदगी पर होली का रंग मिक्स हो सकता है.


Video credit: Getty

होली खेलने से पहले अपने बालों में तेल जरूर लगाएं. जड़ में चाहे कम तेल हो लेकिन पूरे बालों में ज्यादा मात्रा में तेल होना चाहिए.


Image credit: iStock

अगर आपके पास टाइम हो तो होली से पहले एक बार पार्लर में स्प्लिट-एंड्स और दोमुंही बालों से छुटकारा पा लें, दोमुंही बाल होली के कलर से और डैमेज हो जाते हैं.


Video credit: Getty

अगर आप होली खेलने जा रही हैं और बालों में तेल लगाना भूल गईं हैं तो उन्हें शॉवर कैप से कवर कर के भी जा सकती हैं.


Image credit: iStock

ध्यान रहे कि आप अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी कर के ही होली खेलने जा रही हैं क्योंकि उलझे हुए बालों में होली खेलना आपके हेयर के लिए अच्छा नहीं.


Image credit: iStock

होली के बाद आप 3-4 दिन स्पेशल हेयर मास्क भी अप्लाई कर सकती हैं जो आपके बालों को नरिश करेगा.


Image credit: iStock

कई बार कलर आपके बालों को डैमेज भी कर सकते हैं इसलिए हेयर की ट्रिमिंग भी आप करवा सकती हैं.


Image credit: iStock

अगर आपके बाल कलर्ड हैं तो होली का कलर छुड़ाने के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock