Image credit: iStock
मानसून में लिप्स का यूं रखें ख्याल
रात को सोते समय लिपबॉम जरूर लगाएं, इससे आपके लिप्स रात भर लिपबॉम में मौजूद न्यूट्रिएंट्स को एब्जॉर्ब कर पाएंगे.
Image credit: iStock
मानसून में मैट लिपस्टिक की जगह क्रीमी टेक्सचर वाली लिपस्टिक का ही चयन करें, जो आपके लिप्स को मॉइस्चर देगा.
Image credit: iStock
हफ्ते में एक बार अपने होंठों को स्क्रब जरूर करें, इससे आपके लिप्स पर जमा डेड सेल्स भी साफ़ हो जाएंगे और आपके होंठ सॉफ्ट भी होंगे.
Image credit: iStock
आप लिप्स पर घी भी लगा सकती हैं. घी एक नेचुरल लिपबॉम भी माना जाता है, जो लिप्स को कुदरती प्लंप करने में हेल्प करता है.
Image credit: iStock
होंठों को ड्राई होने से बचाने के लिए अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें. साथ ही, आप नमी बनाए रखने के लिए लिप टिंट का भी यूज़ करते रहे.
Image credit: iStock
फटे होंठों पर वैसलीन लगाएं, जो आपके लिप्स को फटाफट हील करेगा और इन्हें सॉफ्ट बनाएगा.
Image credit: iStock
मार्किट में बहुत सारे लिपबॉम हैं, लेकिन एसपीएफ, विटामिन और न्यूट्रिएंट्स की मात्रा देखकर ही लिपबॉम खरीदें.अपने लिप्स की टाइप का भी ध्यान रखें.
Video credit: Getty
अगर आपको लिपबॉम सूट नहीं कर रहा, तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें. यह लिप्स को कुदरती कोमल और प्लंपी बनाएगा.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here