Image credit: iStock

सर्दियों में होंठों का यूं रखें ख्याल

सोने से पहले लिपबॉम

Image credit: iStock

रात को सोते समय लिपबॉम जरूर लगाए, इससे आपके लिप्स रात भर लिपबॉम में मौजूद न्यूट्रिएंट्स को एब्जॉर्ब. इससे लिप्स सॉफ्ट रहेंगे.

नाभि को रखें साफ़

Image credit: iStock

सालों से होंठों को मुलायम रखने में नाभि को साफ़ रखने वाला टिप सबसे काम का है. आप नाभि को साफ़ भी रखें और उसमें बादाम या नारियल का तेल भी लगाते रहे.

स्क्रब करें

Image credit: iStock

हफ्ते में एक बार अपने होंठों को स्क्रब जरूर करें इसे आपके लिप्स पर जमा डेड सेल्स भी साफ़ हो जाएंगे और आपके होंठों को मुलायम बनाने में मदद मिलेगी.

घी लगाएं

Image credit: iStock

घी एक नेचुरल लिपबॉम भी माना जाता है जो लिप्स को कुदरती प्लंप करने में हेल्प करता है. यह आपके लिप्स को नेचुरल पिंक कलर भी देगा.

पानी पीते रहें

Video credit: Getty

सर्द हवा तो होंठों के लिए घातक है ही लेकिन पानी की कमी भी होंठों को ड्राई करती है. अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें. इससे भी आपके होंठ नहीं फटेंगे.

होंठों पर जीभ न लगाएं

Image credit: iStock

फटे होंठों पर जीभ लगाने से लिप्स और फटते है, इसलिए अपने लिप्स पर जीभ लगाने से बचें. इसकी जगह पानी पीते रहें.

सही लिपबॉम चुनें

Image credit: iStock

मार्किट में बहुत सारे लिपबॉम हैं, लेकिन एसपीएफ, विटामिन और न्यूट्रिएंट्स की मात्रा देखकर ही लिपबॉम खरीदें. अपने लिप्स की टाइप का भी ध्यान रखें.

नारियल तेल

Image credit: iStock

अगर आपको को कोई लिपबॉम सूट नहीं कर रहा, तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें. यह लिप्स को कुदरती कोमल और प्लंपी बनाएगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock