Image credit: iStock

मानसून में ऐसे रखें स्किन का ख्याल


मानसून में इंफेक्शन से बचने के लिए कम से कम 3 बार अपने चेहरे की सफाई अच्छे से करें.

Video Credit: Getty

फेस को साफ रखें

बारिश के मौसम में मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें. ये स्किन की नमी को बरकरार रखेगा.

Image credit: iStock

मॉश्चराइजर का यूज करें

फेस पर स्क्रब लगाकर अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें. इससे डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है.

Image credit: iStock

स्किन को एक्सफोलिएट करें

मौसम के अनुसार फेसवाश का चुनाव करें. रात को सोने से पहले फेसवाश का इस्तेमाल जरूर करें.

Image credit: iStock

फेसवाश का करें यूज

चेहरे को धोने के बाद अपनी स्किन की टोनिंग जरूर करें. टोनर पीएच लेवल को भी बैलेंस रखता है.

Image credit: iStock

टोनिंग

मानसून में भी सूरज की किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए सनस्क्रीन लगाना ना भूलें.

Image credit: iStock

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

मानसून के मौसम के दौरान ऑर्गेनिक और नेचुरल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें.

Image credit: iStock

नेचुरल प्रॉडकट्स लगाएं

बारिश के मौसम में बेहद जरूरी होने पर ही मेकअप लगाएं. अगर जरूरी नहीं हो तो मेकअप करने से बचें.

Image credit: iStock

मेकअप का यूज कम करें

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here