Image credit: iStock

गर्मियों में ऐसे रखें पैरों का ख़्याल

रात को सोने से पहले पैरों पर एलोवेरा जेल से मसाज करें. इससे पैरों में ग्लो बना रहेगा.

एलोवेरा जेल

Image credit: iStock

चेहरे के साथ-साथ पैरों पर भी सनस्क्रीन लगाएं. इससे आपके पैरे धूप से होने वाली टैनिंग से बचे रहेंगे.

सनस्क्रीन

Image credit: iStock

जब भी आप कहीं बाहर से आते हैं तो पैरों पर नींबू का टुकड़ा कुछ देर तक ज़रूर रगड़ें. इससे पैर पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी.

नींबू

Image credit: iStock

पैरों की सफाई के लिए ज़रूरी है कि आप कम से कम हफ्ते में 4 से 5 बार पैरों को स्क्रब करें. स्क्रबिंग से पैरों की गंदगी साफ़ होती है.

स्क्रबिंग

Image credit: iStock

पैरों की साफ सफाई के बाद उन्हें मॉइस्चराइज़ करना न भूलें. इससे आपकी स्किन चमकदार बनी रहेगी. 

मॉइस्चराइज़र

Image credit: iStock

पैरों को सुंदर बनाने के लिए महीने में दो बार पेडिक्योर करवाएं. इससे पैरों की डेड स्किन रिमूव होगी और पैर सॉफ्ट रहेंगे.

पेडिक्योर

Image credit: iStock

एक ही नेल पेंट को ज़्यादा समय तक लगाकर न रखें, इससे पैर के नाखून भी डैमेज हो सकते हैं. इन्हें हफ्ते में एक बार ज़रूर बदलें. 

नेल पेंट 

Image credit: iStock

संतरे के रस को पैरों पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. इससे पैर कोमल और मुलायम हो जाएंगे.

संतरे का रस

Video credit: Getty

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍