Image credit : iStock
विंटर में ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल
दही में नींबू का रस मिलाकर सर्दियों में नेचुरल कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल करें. यह स्कैल्प की ड्राईनेस और रूसी कम करता है.
Image credit: iStock
दही और नींबू
स्ट्रॉन्ग और शाइन बालों के लिए गर्म तेल से सिर की मालिश करें. यह बालों की त्वचा को पोषण देगा और सर्दियों से बालों को ड्राई होने से बचाएगा.
Image credit: iStock
तेल मालिश
कपूर और तेल मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. यह डैंड्रफ और स्कैल्प पर होने वाली खुजली को कम करता है.
Image credit: iStock
तेल और कपूर
यह बालों को नमी देगा और रोम छिद्रों खोलेगा. भाप बालों के विकास में मदद करती है, बालों का गिरना कम करती है और इन्हें शाइनी बनाती है.
Image credit: iStock
स्टिम
नीम और नारियल का तेल मिलाकर डैंड्रफ और स्कैल्प की जलन के खिलाफ एक एंटीसेप्टिक बनता है.
Image credit: iStock
नीम और नारियल तेल
Image credit: Getty
नीम, मेथी और दही
आलू के रस में शहद और एलोवेरा जेल मिलाकर बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद सादे पानी से धो लें. हफ्ते में 2 बार इस टिप को अपनाएं.
Image credit: iStock
आलू और शहद
दूध और शहद दोनों ही आपके बालों की नमी बनाए रखते हैं. दूध में शहद मिलाकर लगाने से बाल झड़ना बंद होने लगते हैं.
Video credit: Getty
दूध और शहद
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock