Image credit: iStock

फाइन लाइन से ऐसे मिलेगा छुटकारा


Image credit: iStock

आजकल यूवी रेज़ से फाइन लाइन होने के चांस भी बढ़ जाते है, ऐसे में आपको बाहर जाने के वक्त सनस्क्रीन यूज़ करना चाहिए.


Image credit: iStock

अगर आपकी स्किन में नमी की कमी है तो फाइन लाइन जल्दी होना शुरू हो जाते है. स्किन को हाइड्रेट रखें ताकि फाइन लाइन हो ही न.


Image credit: iStock

विटामिन-सी सीरम से भी फाइन लाइन को कम किया जा सकता है. विटामिन-सी से आपकी स्किन स्मूथ हो जाती है.


Image credit: iStock

हयालूरोनिक एसिड सीरम आपकी स्किन को प्लंप और स्टल बनाती है. जिससे फाइन लाइन दूर होने लगती हैं.


Image credit: iStock

सनब्लॉक जेल या क्रीम से अपने चेहरे पर मसाज करें, यह फाइन लाइन को रिड्यूस करते है.


Video Credit: Getty

गुआ-शा और जेड रोलर अपने चेहरे पर अप्लाई करें, जो फेस को रेडिएंट और ग्लो करने में भी मदद करता है.


Image credit: iStock

बेसन और कच्चे दूध से भी फाइन लाइन को हटाया जा सकता है. यह उबटन आपके चेहरे के डेड सेल्स भी कम करते है.


Image credit: iStock

अगर आप विटामिन-सी सीरम इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो संतरे के छिलके भी सुखाकर लगा सकते है जो विटामिन-सी की कमी पूरी करेगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock