फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स

Image credit: Getty

मेकअप रिमूव करें

बाहर से आने के बाद या सोने से पहले मेकअप को चेहरे से अच्छी तरह रिमूव करें. इससे स्किन डैमेज नहीं होगी. 

Image credit: Getty

फेसवॉश

गर्मियों में चेहरे को करीब 3-4 बार ज़रूर धोएं. इससे स्किन पर जमा गंदगी साफ होगी. और स्किन ग्लो करेगी.

Image credit: Getty

एलोवेरा 

स्किन पर एलोवेरा जेल को हफ्ते में दो से तीन बार ज़रूर लगाएं. इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी. 

Image credit: Getty

टोनर

फेसवॉश के बाद स्किन पर टोनर लगाना बिल्कुल न भूलें. ये आपकी स्किन को इवन टोन करके उसे ग्लोइंग बनाता है.

Image credit: Getty

सीरम

स्किन के लिए सीरम बेहद लाभकारी होता है. इससे एजिंग साइन कम होते हैं. साथ ही यह चेहरे की चमक को बनाए रखता है.

Image credit: Getty

दूध

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो दूध से स्किन की मसाज करें. इससे स्किन दिनभर फ्रेश और स्मूथ बनी रहेगी. 

Image credit: Getty

मॉइस्चराइज़

स्किन को क्लीन करने के बाद मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाए. इससे स्किन डैमेज होने से बचेगी और दिनभर नरिश रहेगी.

Image credit: Getty

एक्सफोलिएट

हफ्ते में एक बार स्किन को एक्सफोलिएट ज़रूर करें. इससे स्किन पर डेड सेल्स जमा नहीं होंगे. 

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: Getty