Image credit: Getty

थिन आईब्रो पर ऐसे लगाएं आईब्रो पेंसिल

थिन आईब्रो पर पेंसिल के यूज़ से पहले बालों को ऊपर की तरफ स्पूली ब्रश से उठाएं. ऐसा करने से वे सही दिशा में आ जाएंगे.

बालों को उठाएं

Image credit: iStock

आईब्रो पेंसिल को लगाने से पहले आईब्रो के आसपास लाइन ड्रा करना न भूलें, क्योंकि इससे आईब्रो पर शेड लगाते समय वो फैलेगा नहीं.

लाइन ड्रा करें

Image credit: Getty

अब आईब्रो में मौजूद एक्स्ट्रा गेप को पेंसिल से भरें. इसके लिए आप वॉटरप्रूफ क्रीम-जेल फॉर्मूला यूज़ कर सकती हैं.

एक्स्ट्रा गेप

Image credit: Getty

आईब्रो के खाली स्पेस को भरने के बाद अब वहां पर ब्रश का यूज़ करें. आईब्रो पर ब्रश लगाने से वह उभरी हुई नज़र आएंगी.

ब्रश का यूज़

Image credit: Getty

फिनिशिंग के दौरान ऊपरी आर्च में थोड़ा-सा हाइलाइटर लगाएं. इसके बाद आईब्रो पर पाउडर या क्लीयर ब्रो जेल लगाएं.

हाईलाइट एंड सेट

Image credit : Getty

थिन आईब्रो को हेल्दी बनाने के लिए उन पर रोज़ रात में कोकोनट ऑयल की दो बूंद ज़रूर लगाएं. इससे उनकी ग्रोथ बेहतर होगी.

कोकोनट ऑयल

Video credit: Getty

स्किन टोन के हिसाब से ही आईब्रो के लिए पेंसिल का शेड चुनें. इससे आप आईब्रो को बेस्ट लुक दे पाएंगी.

स्किन टोन

Image credit: iStock

जिनकी आईब्रो थिन हैं, उन्हें बालों को जल्दी ग्रूम नहीं करवाना चाहिए, बल्कि उन्हें नेचुरल ग्रो होने देना चाहिए.

आईब्रो को ग्रो करने दें

Image credit: iStock

Image credit: Getty

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें