Image credit: iStock

ये टिप्स करें फॉलो

मानसून में

स्किनकेयर:

Video credit: Getty

एक्सफोलिएट करें

मौसम में ह्यूमिडिटी होने के कारण पोर्स में गंदगी का जमना लाजमी है, ऐसे में स्किन को जरूर एक्सफोलिएट करें. इससे ग्लो भी आएगा.

Image credit: iStock

वॉटर बेस्‍ड मॉइस्चराइज़र

ये लाइटवेट प्रोडक्ट होते हैं और मानसून में इनका यूज़ परफेक्‍ट रहता है. ये इस दौरान एक्स्ट्रा ऑयल को भी ऑबर्स्व कर लेता है.

Image credit: iStock

फेस मास्क

मानसून में फेस पैक्स लगाने से एक्ने और एक्स्ट्रा ऑयल की प्रॉबल्म दूर रहती है. साथ स्किन पर नेचुरल ऑयल का बैलेंस बना रहता है.

Image credit: iStock

फेस मिस्ट से हाइड्रेशन

इस मौसम में ह्यूमिडिटी तंग करती है, इसलिए फेस मिस्ट का यूज़ करें. ये चेहरे को फ्रैश फील कराएगा.

Image credit: iStock

माइल्ड क्लींजर

मानसून में चेहरे को साफ करने के लिए स्किन टाइप और लाइटवेट क्लींज़र ही सिलेक्ट करें. इससे आप बेस्ट रिज़ल्ट पा सकेंगे.

Image credit: iStock

फेस सीरम

मानसून में स्किन को पोषण देने के लिए और फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए फेस सीरम इस्‍तेमाल करें.

Image credit: iStock

मेकअप से बचें

मानसून में हैवी मेकअप से पोर्स बंद हो जाते हैं और गंदगी स्किन में ही रह जाती है, इसलिए इस दौरान लाइट मेकअप करने से बचें.

Image credit: iStock

चेहरा धोएं

बारिश के मौसम में फंगल इन्फेक्शन होने के आसार बने रहते हैं, ऐसे में दिन में दो से तीन बार चेहरा ज़रूर धोएं.

Image credit: iStock

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें