Image credit: Getty

होगा डैंड्रफ खत्म

अपनाएं ये नुस्खे

Video credit: Getty

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल बालों के लिए काफी फायदेमंद है. डैंड्रफ दूर करने लिए इससे बालों की मालिश करें और करीब घंटा भर लगा रहने दें.

Image credit: Getty

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को भिगोकर इसका पेस्ट बालों में लगाएं. इससे डैंड्रफ तो खत्‍म होगा ही, बाल झड़ना भी कम हो जाएंगे.

Image credit: Getty

दही और नींबू

यह नुस्खा काफी पुराना और कारगर है. दही और नींबू के मिश्रण को बालों में करीब आधा घंटे तक लगाएं और डैंड्रफ से छुटकारा पाएं.

Image credit: iStock

मेथीदाना

रातभर भिगोए गए मेथीदाना का पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं. डैंड्रफ से निजात पाने के लिए इसे स्‍कैल्‍प पर लगाएं.

Image credit: iStock

कोकोनट ऑयल और कपूर

नारियल तेल में कपूर मिलाकर बालों की मसाज करें. आधे घंटे बाद बालों को धो लें.

Image credit: iStock

बेसन

चार बड़े चम्मच बेसन को पानी में मिलाएं और इसके पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

Image credit: Getty

विनेगर

पानी में सिरका मिलाकर बालों को धोएं. इससे जड़ों में मौजूद डैंड्रफ को हटाने में मदद मिलेगी. हफ्ते में दो बार इसे बालों पर अप्‍लाई करें.

Image credit : Getty

साबुन

बालों में जो शैम्‍पू इस्‍तेमाल कर रहे हैं, ध्‍यान रहे, वह ज़्यादा स्‍ट्रॉन्‍ग नहीं होना चाहिए. इससे बालों में ड्राईनेस आती है और डैंड्रफ होने लगता है.

Image credit: iStock

ऑयल

सिर में डैंड्रफ को बनने से रोकने के लिए बालों में ऑयल लगाना बहुत फायदेमंद होता है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty