Image credit: iStock
कलर्ड हेयर का
ऐसे रखें ख्याल
कलर्ड बालों पर उन्हीं प्रोडक्ट्स को यूज करें, जिन्हें खासतौर से उनके लिए ही बनाया गया हो जैसे कि कलर सेफ शैम्पू और कंडीशनर.
Image credit: iStock
बालों पर हीट प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. इससे बाल ड्राई तो होंगे ही, साथ ही टूटने भी लगेंगे.
Video credit: Getty
बालों में लिव-इन कंडीशनर लगाएं. इनमें सिलिकोन होते हैं, जो सूरज की क्षति से बालों को बचाते हैं.
Image credit: Getty
कलर्ड हेयर के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू इस्तेमाल करें, इससे बालों में नमी बनी रहती है.
Image credit: iStock
बालों की एक्स्ट्रा नरिशिंग के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. इससे बालों का कलर लम्बे समय तक बना रहेगा.
Image credit: iStock
अगर आप सीरम यूज़ कर रही हैं, तो ऐसे सीरम लें, जो कलर्ड हेयर के लिए ही बनाए गए हों.
Image credit: iStock
बालों को कम धोएं. साथ ही इन्हें सूखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें. बालों में समय-समय पर ऑयल लगाती रहें.
Image credit: iStock
कलर की शाइन और लम्बे समय तक इसे बनाए रखने के लिए सिरके को बालों में लगाएं.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit: iStock