Image credit: iStock
सही तरीका
लगाने का
लिप ग्लॉस
Image credit: iStock
एक्सफोलिएट
सबसे पहले होठों को एक्सफोलिएट करें. इसके लिए शहद और शुगर को मिलाकर होंठों पर लगाएं.
Image credit: iStock
स्क्रबिंग
इसके बाद लिप स्क्रब से होंठों की स्क्रबिंग करें. इससे होंठों पर मौजूद डेड स्किन निकल जाएगी.
Image credit: iStock
मॉइश्चराइज
स्क्रबिंग के बाद होठों को मॉइश्चराइज करें. इसके लिए सॉफ्ट क्रीम से होठों की मसाज करें.
Image credit: iStock
लिप बाम
अब होठों पर लिप बाम लगाएं. इससे होठों की नमी बनी रहेगी.
Image credit: iStock
लिप प्राइमर
अब लिप प्राइमर यूज करें. इससे होंठ स्मूद नजर आएंगे. इससे लिप ग्लॉस जल्दी हटेगा नहीं.
Video credit: Getty
लिप लाइनर
अब लिप लाइनर से लिप्स को शेप दें. इससे लिप बाम लम्बे समय तक होठों से हटेगा नहीं.
Image credit: iStock
लिप ग्लॉस
अब होठों पर लिप ग्लॉस लगाएं. ध्यान रहे ये आपकी ड्रेस और इवेंट से मैच करते हुए होन चाहिए.
Image credit: iStock
सेटिंग पावडर
इसके बाद सेटिंग पावडर से लिप ग्लॉस को सेट करें. इससे लिप ग्लॉस होठों पर अच्छे से लग जाएगा.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
swirlster.ndtv.com/hindi