ऐसे बढ़ाएं नाखूनों की खूबसूरती
Image credit : Getty
पहले करें यह काम
गर्म पानी में सिरका मिलाकर 10 मिनट तक नाखूनों को डुबोकर रखें. बाद में ठंडे पानी से नाखून धो लें. इससे इनकी खूबसूरती निखर जाएगी.
पीले नेल्स से छुटकारा दिलाएगा नींबू
नाखून पीले हो गए हैं, तो इन पर नींबू से मसाज करें. समय-समय पर नाखूनों की फाइलिंग करते रहें.
एक टेबल स्पून ठंडे पानी में एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बनाएं. इसे नेल्स पर लगाएं. 20 मिनट बाद नेल्स धो लें.
ऐसे दूर होगी नेल्स की ड्राईनेस
टूथपेस्ट है बड़े काम का
पीले नेल्स से छुटकारा पाने के लिए उन पर टूथपेस्ट लगाएं. जब ये सूख जाएं, तो गर्म पानी से इन्हें साफ कर लें.
गैप पर लगाएं नेल पॉलिश
नेल पॉलिश का रोज़ाना इस्तेमाल नाखूनों की नेचुरल चमक को गायब कर सकता है. ऐसे में हमेशा ब्रांडेड नेल पॉलिश इस्तेमाल करें.
Image credit : Getty
Image credit : Getty
ऑयल बेस रिमूवर लगाना शुरू करें. नेल पॉलिश आप जितनी भी अच्छी खरीदें, एसीटोन की मात्रा उसमें होगी ही, इसलिए हफ्ते में केवल एक बार नेल पॉलिश बदलें.
एसीटोन रिमूवर से बचें
Image credit: Getty
नेल्स को नियमित रूप से काटें
ज़्यादा लम्बे नाखून कमज़ोर होने के साथ गंदगी और बीमारी का घर भी होते हैं, इसलिए नाखूनों की 'एक्सट्रा' लंबाई पर नेल कटर घुमाते रहें.
Image credit:Getty
डेड स्किन सैल्स को हटाएं
नाखूनों के आसपास डेड स्किन जमा हो जाती है. इसे हटाने के लिए ऐंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें.
Image credit:Getty
मॉइश्चराइजर लगाएं
अगर नाखूनों के आस-पास की त्वचा फट रही हैं तो उस पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. पर ध्यान रहे आपको लाइट वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर चुनना है.
Image credit:Getty
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: Getty
क्लिक करें