Image credit : Getty

ये टिप्स कोहनी के कालेपन को करेंगे दूर

नारियल का तेल

Video credit: Getty

नारियल का तेल कोहनी के कालेपन को दूर करने में काफी कारगर है. नारियल के तेल से दिन में दो बार कोहनियों की मसाज करें.

Image credit: iStock

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा क्लींज़र की तरह काम करता है. बेकिंग सोडे को दूध में मिलाकर कोहनी पर लगाएं.

Image credit: iStock

नींबू

इसमें विटामिन सी होता है, जो डेड स्किन को हटाने और कालेपन को कम करने का काम करता है. इससे रोजाना 10 से 15 मिनट तक मालिश करें.

Image credit: iStock

दही

दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन टोन को कम करता है. कोहनी के कालेपन को कम करने के लिए दही यूज की जा सकती है. 

Image credit: iStock

बादाम का तेल

एक चम्मच बादाम के तेल को गुनगुना करके, कोहनी पर लगाएं और मसाज करें. इससे कोहनी का कालापन कम होगा.

Image credit: iStock

दूध

दूध भी कोहनी के कालेपन को कम करने में मदद करता है. इसके लिए दूध में रूई को भिगोकर कोहनी पर लगाएं.

Image credit: iStock

ऐलोवेरा

एलोवेरा, हल्दी, और दूध को मिलाकर कोहनी पर लगाएं और एक घंटे बाद इसे गर्म पानी से धो लें.

Image credit: iStock

हल्दी और मलाई 

मलाई और हल्दी कोहनी के कालेपन को कम करने में फायदेमंद है. हल्दी स्किन में मेलानिन को कम करता है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty