ऐसे रखें कलर लगे बालों का ध्‍यान

Image credit: Getty

कलर करने के तुरंत बाद बाल न धोएं. कलर सेट हो सके, इसके लिए कम से कम दो दिन तक इंतज़ार करें.

Image credit: Getty

कलर करने के बाद बाल धोने के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें. इससे कलर जल्दी फीका नहीं पड़ेगा.

Image credit: Getty

कलर करने के बाद बहुत जल्दी-जल्दी बाल न धो‍एं और सल्‍फेट-फ्री शैम्‍पू का ही इस्‍तेमाल करें.

Video credit: Getty

जिस दिन आप शैम्‍पू नहीं कर रही हैं, नहाते वक्‍त शॉवर कैप पहनें या बालों को ऊपर उठाकर ढीला जूड़ा बनाएं, ताकि वे गीले न हों.

Image credit: Getty

कलर लगे बालों की चमक बरकरार रखने के लिए हल्‍के गुनगुने तेल से चंपी करें, और फिर धूप में बैठें या गरम तौलिया लपेटें. फिर ठंडे पानी से धो लें.

Video credit: Getty

कलर लगे बालों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन खाएं. आयरन-युक्‍त आहार लेने से स्‍कैल्‍प स्‍वस्‍थ रहती है और केरेटिन का निर्माण होता है, जिससे बालों को मज़बूती मिलती है.

Image credit: Getty

कलर लगे बालों को हेल्‍दी और चमकदार बनाने के लिए विटामिन का पोषण भी ज़रूरी है. अपने खाने में उन चीजों को शामिल करें, जिनमें विटामिन-सी हो.

Image credit: Getty

कलर लगे बालों में ब्‍लो ड्रायर, कर्लिंग आयरन और स्‍ट्रेटनर लगाने से बचें. अगर कभी इनका इस्‍तेमाल करना ही पड़े, तो लो हीट रखें.

Image credit: Getty

कलर लगे बालों का बार-बार उलझना, उनमें गांठें पड़ना डैमेज की निशानी है. इससे बचने के लिए आप बालों को बीच-बीच में ट्रिम कराते रहें.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: Getty
क्लिक करें