Image credit: iStock

ग्लिटर आईलाइनर ऐसे करें यूज़

नो डार्क लिपस्टिक

ग्लिटर आईलाइनर पहले से ही डार्क होता है, उसपर अगर आप डार्क लिपस्टिक अप्लाई करेंगी, तो आपका मेकअप काफी लाउड हो जाएगा. इसलिए इससे बचें.

Image credit: iStock

लाइट आईशैडो

लाइट आईशैडो के साथ ग्लिटर आईलाइनर बहुत ही उभर कर आता है. लाइट या न्यूड आईशैडो से आपके मेकअप लुक को एक अट्रैक्टिव इफेक्ट मिलेगा.

Image credit: iStock

न्यूड ब्लश

वैसे तो ब्लश हमेशा पिंक या रैड है, लेकिन न्यूड या कॉफी शेड के ब्लश ग्लिटर आईलाइनर के साथ अच्छे लगते है.  इससे नेचुरल और पॉप टच दोनों आता है.

Image credit: iStock

नो ग्लिटर आईशैडो

अगर आप पहले से ही ग्लिटर आईलाइनर यूज़ कर रही है, तो ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल न करें. यह आपके मेकअप लुक को बिगाड़ भी सकता है.

Image credit: iStock

ब्लैक आईलाइनर टच

अगर चाहती कि ग्लिटर आईलाइनर उभर कर दिखाई दे, तो ब्लैक आईलाइनर से इसके लाइनिंग बनाएं, यह आपके लाइनर को थिक और खूबसूरत दिखाएगा.

Image credit: iStock

कंसीलर है जरूरी

अच्छे आई-मेकअप लुक के लिए कंसीलर जरूरी है. यह आपके डार्क सर्कल्स को हाइड भी करेगा और ग्लिटर आईलाइनर की शिमर को छिपने से भी बचाएगा.

Image credit: iStock

आईशैडो की तरह भी

मार्केट में कई तरह के ग्लिटर आईलाइनर मिलते हैं, अगर आपको आईलाइनर की पतली क्रीज़ पसंद नहीं है, तो इसे आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Video credit: Getty

मेकअप एक्सपेरीमेंट

अगर आप उनमें से है जो मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं, तो ग्लिटर आईलाइनर का रूख जरूर करें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty