Image Credit: Getty

हेयर ड्रायर करते हुए ध्यान रखें ये बातें

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हुए इन टिप्स को फॉलो करें और बालों को होने वाले नुकसान को कम करें.

Video credit: Getty

हेयर ड्रायर करने से पहले बालों में नरिशमेंट सीरम लगा लें, ताकि ड्रायर की हीट से बालों को ज़्यादा नुकसान न पहुंचे.

नरिशमेंट सीरम लगाएं

Image credit: Getty

अपने बालों के प्रकार के हिसाब से ही हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. बाल कर्ली हैं या सिल्की, ये देखकर ड्रायर का तापमान सेट करें.

जानें अपने बालों का टाइप

Image credit: Getty

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बालों से 6-9 इंच दूर रखकर करें . ज़्यादा नज़दीक से इस्तेमाल करने से हेयर डैमेज हो सकते हैं.

बालों से रखें दूर

Image credit: Getty

हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से पहले बालों में कंडीशनिंग करें जिससे बाल नहीं उलझेंगें और हैं साथ ही उनकी चमक बनी रहेगी.

न भूलें कंडीशनिंग

Image credit: Getty

हेयर ड्रायर इस्तेमाल करते समय उसे हैंडल से ही पकड़ें. साथ ही बालों को ऐसे उठाएं कि ब्रश और ड्रायर दोनों समानांतर हों. 

ड्रायर को हैंडल से पकड़ें

Image credit: Getty

हेयर ड्रायर यूज़ करने के दौरान धातु के ब्रश का इस्तेमाल ना करके हमेशा लकड़ी के हेयर ब्रश का ही इस्तेमाल करें. 

लकड़ी का हेयर ब्रश

Image credit: Getty

अगर आपके लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ज़रूरी है, तो बालों की रेगुलर ऑयलिंग करें, ताकि उन्हें पोषण मिल सके.

ऑयलिंग है ज़रूरी

Video credit: Getty

रूखे बालों में जितना हो सके, हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम करें. वैसे आप चाहें. तो कोल्ड ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कोल्ड ड्रायर भी करें

Image credit: Getty

बालों को मज़बूत रखने के लिए हैल्दी खाना खाएं. आंवला, हरी सब्ज़ी, जूस, दही आदि को भोजन में शामिल कर भी बालों को पोषण दें.

हेल्दी खाना खाएं

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image Credit: Getty

swirlster.ndtv.com/hindi