Image credit: Getty

ऐसे लगाएं लिपस्टिक,
होंठ दिखेंगे खूबसूरत

Image credit: Getty

Image credit : Getty

लिप बाम या लिप प्राइमर के साथ पहले अपने होठों को एक्सफोलिएट करें और फिर उन्हें मॉइस्चराइज़ करें.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

मैट बेस्ड लिपस्टिक लंबे समय तक टिकती तो हैं, लेकिन ये होंठों को ड्राई करती है. इसके लिए इनपर लिपबाम ज़रूर लगाएं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

दिन में ब्राइट और रात में डार्क शेड्स लगाना बेहतर होता है. न्यूट्रल शेड्स हर तरह के स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

अगर आप चाहती हैं कि होंठ उभरे दिखें, तो डार्क शेड का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये इससे होंठ पतले लगते हैं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों के चारों ओर लिप लाइनर लगाएं. इससे लिपस्टिक लम्‍बे समय तक हटती नहीं है. 

Image credit: Getty

Image credit : Getty

अगर होंठ डार्क हैं, तो इन पर लिपस्टिक लगाने से पहले फाउंडेशन पाउडर लगाएं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

मैट लिपस्टिक ब्रश की बजाए डायरेक्ट अप्‍लाई करें. मैट लिपस्टिक ड्राई हो गई है, तो इसे गर्म पानी में डालें.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

ज़रूरी नहीं है कि आप हमेशा लिपस्टिक ही लगाएं. होठों पर सिर्फ लिप ग्‍लॉस लगाकर भी आप बेहद खूबसूरत लग सकती हैं

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty