Image credit: Getty
वैक्सिंग करते समय ध्यान रखें ये बातें
वैक्सिंग से पहले बॉडी को एक्सफोलिएट करें. इससे डेड सेल्स निकल जाएंगे, और पोर्स भी खुलेंगे.
Image credit: Getty
वैक्सिंग वाले पार्ट पर पहले पाउडर डालें, ताकि स्किन से निकलने वाले ऑयल को ये अच्छी तरह से सोख ले.
Image credit: Getty
बहुत बड़े या छोटे बालों पर वैक्सिंग न कराएं. बड़े बाल होने से आपको दर्द होगा और बहुत छोटे बाल होने पर वैक्सिंग सही से नहीं होगी.
Image credit: Getty
वैक्स के बाद गर्म माहौल में जाने से बचें. क्योंकि पसीना पोर्स में जा सकता है और बैक्टीरिया के चलते इंफेक्शन हो सकता है.
Image credit: Getty
वैक्सिंग से पहले अपनी स्किन को मॉइश्चराइज़ करने से बचें. इससे स्किन सॉफ्ट हो जाएगी, जिससे सभी बाल नहीं निकल पाएंगे.
Video credit: Getty
वैक्सिंग से पहले कमरे का तापमान देखें. पसीना अधिक आता है तो, वैक्सिंग ठीक से नहीं हो पाएगी. इससे जलन और रैशेज़ भी हो सकते हैं.
Image credit: iStock
वैक्सिंग कराते समय ठीले कपड़े पहनें. ताकि वैक्सिंग कराने के बाद चेंज करते समय स्किन को नुकसान न हो.
Image credit: iStock
वैक्सिंग के बाद उस स्थान पर बर्फ या मॉइश्चराइजर लगाएं, इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और नमी बनी रहेगी.
Image credit: iStock
Image credit: Getty
ख़बरों के लिए क्लिक करें