Image credit: iStock

हेयर केयर: ये 10 ऑयल हैं आपके लिए बेस्ट 

Video credit: Getty

बालों को पोषण देने के लिए तेल लगाना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं उन 10 तेलों के बारें में जिनके इस्तेमाल से आपके बाल काले, घने, लंबे और मजबूत  रह पाएंगे! 

Image credit: Getty

जोजोबा ऑयल 

जोजोबा ऑयल हाइपोएलर्जेनिक होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है और उन्हें डैमेज होने से भी बचाता है. हफ्ते में 2 दिन बालों में जोजोबा ऑयल जरूर लगाएं. 

Image credit: Getty

ऑलिव ऑयल 

ऑलिव ऑयल बालों को जड़ से पोषण प्रदान करने और ग्रोथ में मदद करता है. इस ऑयल में मौजूद विटामिन ई, एंटी ऑक्सीडेंट, ओलिक एसिड बालों को मजबूत बनाते हैं. 

Image credit: Getty

नारियल तेल 

नारियल तेल में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण स्कैल्प में बैक्टीरिया या फंगस को दूर करते हैं और बालों को झड़ने से भी बचाते हैं. 

कैस्टर ऑयल 

विटामिन ई और प्रोटीन से भरपूर कैस्टर ऑयल की सिर में मालिश करें. उसके बाद टॉवेल से बालों को ढक लें और 20 मिनट बाद उन्हें गर्म पानी से धो लें. 

Image credit: iStock

Image credit: Getty

सेसमे आयल 

सेसमे आयल का आयुर्वेद में काफी महत्व है. इसमें मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण स्कैल्प से इंफेक्शन को दूर करता है और विटामिन ई बालों को डैंड्रफ से बचाता है. 

Image credit: Getty

आल्मंड ऑयल 

हेल्दी, सॉफ्ट और शाइनी बाल चाहते हैं तो विटामिन ई से भरपूर आल्मंड ऑयल जरूर लगाएं. इस ऑयल में नारियल तेल मिलाकर लगाने से भी बाल मजबूत रहते हैं. 

Image credit: Getty

एवोकैडो ऑयल 

एवोकैडो ऑयल बालों में कुदरती चमक लाता है. एक टेबलस्पून ऑयल में 1/2 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल, 10-12 बूंद रोजमेरी ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं. 

Image credit: iStock

आर्गन ऑयल 

रूखे और झड़ते बालों को हेल्दी बनाने के लिए आर्गन ऑयल बेस्ट है. इस ऑयल में जरूरी फैटी एसिड्स के गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को मैनेजबल बनाने में मदद करते हैं. 

Image credit: Getty

रोज़मेरी आयल में मिनोक्सिडिल पाया जाता है जिसके लगातार यूज से बाल मजबूत और भारी बनते हैं. इस आयल की कुछ बूंदे नारियल तेल या बादाम तेल में मिलाकर लगाएं. 

रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल

बालों की ऐसे करें मसाज 

बालों में तेल लगाने से काम नहीं चलेगा, उन्हें हेल्दी रखने के लिए हेयर मसाज भी जरूरी है, इसलिए बालों में तेल लगाकर उंगलियों से धीरे-धीरे स्कैल्प की मालिश करें.

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

swirlster.ndtv.com/hindi