ये हैं 10 बेस्ट कोरियन ब्यूटी सीक्रेट

Image Credit: Getty

कोरियन लोगों की स्किन काफी ग्लोइंग होती है. वे स्किन के लिए खास उपाय करते हैं. आइए जानते हैं, उनके ब्यूटी सीक्रेट के बारे में.

Image Credit: Getty

इन नुस्खों को ट्राई करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट ज़रूर करें.

Image Credit: Getty

डिस्क्लेमर

कोरियन लड़कियां ग्लोइंग त्वचा के लिए हॉट टॉवेल मसाज लेती हैं जिसमे टॉवेल के ऊपर से ही चेहरे की मसाज की जाती है.

हॉट टॉवेल मसाज

Video Credit: Getty

चावल का पानी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. कोरियन लड़कियां रात में चावल को पानी में भिगोती हैं और सुबह उसी पानी से चेहरा धोती हैं.

Image Credit: Getty

राइस वॉटर

इस रूटीन में 4 मिनट तक क्लीन्ज़िंग ऑयल से चेहरे को साफ करके फोमिंग क्लीन्ज़र से 2 मिनट तक चेहरे पर मसाज की जाती है और अंत में 4 मिनट तक चेहरा पानी से धोया जाता है.

4-2-4 स्किनकेयर रूटीन

Video Credit: Getty

कोरियन लड़कियां चेहरे के साथ-साथ शरीर के बाकी हिस्सों पर भी लेमन जूस का निरंतर इस्तेमाल करती हैं. ग्लोइंग त्वचा के लिए लेमन जूस कारगर है.

Image Credit: Getty

लेमन जूस

कोरियन अपने चेहरे की टोनिंग के लिए सॉल्ट टॉनिक का भी इस्तेमाल करतें हैं. इसके लिए एक टेबलस्पून सॉल्ट को पानी में मिलाएं और इससे चेहरा साफ करें.

Video Credit: Getty

सॉल्ट टॉनिक

कोरियन लोग दिन में दो बार स्किन को क्लीन्ज़ करते हैं. सबसे पहले वे चेहरे से मेकअप हटाते हैं, फिर चेहरे पर जमी गंदगी को हटाते हैं.

Image Credit: Getty

डबल क्लीन्ज़िंग

कोरिया के ब्यूटी रूटीन के हिसाब से चेहरा धोने के 10 सेकंड के अंदर ही टोनर लगाना ज़रूरी है. ऐसा करने से चेहरे को गंदगी से बचाया जा सकता है.

Image Credit: Getty

10 सेकंड का नियम

कोरियन महिलाएं मॉइश्चराइज़र लगाने से पहले लोशन को अंगुलियों पर लगाती हैं, फिर ऊपर से नीचे की ओर चेहरे की मसाज करती हैं.

मॉइश्चराइज़ करने का तरीका

Image Credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image Credit: Getty

Click Here