Image Credit: Getty

ऐसे पाएं डार्क अंडरआर्म्स से
छुटकारा

अगर बहुत गर्म वैक्स लगाने या हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से आपके अंडरआर्म्स में कालापन आ गया है, तो ये घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं.

Video credit: Getty

इन नुस्खों को आज़माने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट ज़रूर करें.

Image credit: Getty

डिस्क्लेमर
अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए बेसन, दही, नींबू और हल्दी का पैक बना लें. इसे रोज़ 15 से 20 मिनट तक अंडरआर्म्स में लगाने से जल्दी
असर दिखेगा.

Image credit: Getty

बेसन और दही
दो चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच सेब का सिरका मिलाएं और इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स में लगाकर सूखने दें. फिर थोड़ी देर बाद उसे धो दें.

Image credit: Getty

सेब का सिरका
बादाम के तेल की कुछ बूंदें हाथ में लगाकर पांच से 10 मिनट के लिए अंडरआर्म्स की मालिश करें. हर रोज़ यह उपाय करने से कालापन दूर होगा.

Image credit: Getty

बादाम का तेल
एक चम्मच चंदन में गुलाबजल की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट बनाएं और नियमित रूप से अंडरआर्म्स में लगाएं. इससे कालापन कम होता है.

Image credit: Getty

गुलाबजल
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और आर्मपिट का कालापन दूर करने के लिए इससे स्क्रब करें. इस पेस्ट को एक हफ्ते में दो बार लगाएं.

Image credit: Getty

बेकिंग सोडा
नींबू एक नैचुरल ब्लीच है. नियमित रूप से अंडरआर्म्स में नींबू का रस लगाएं. इसके बाद ठंडे पानी से धोकर मॉइश्चराइज़र लगाएं.

Image credit: Getty

नींबू
एलोवेरा जेल को अंडरआर्म्स में लगाकर 10 से 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें. इससे जल्द ही फर्क दिखेगा.

Video credit: Getty

एलोवेरा
आलू एक नैचुरल ब्लीच एजेंट है. प्रतिदिन नहाने से पहले आलू के कुछ टुकड़े काटकर अंडरआर्म्स में रगड़ने से कालापन जल्दी ही कम होगा.

Image credit: Getty

आलू
Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें