Image credit: Getty

घनी आईब्रो की चाहत ऐसे करें पूरी

नारियल तेल और अरंडी के तेल को मिलाकर कॉटन से आईब्रो पर धीरे से लगाएं. बाद में सादे पानी से धो लें.

अरंडी का तेल

Image credit: Pexels

विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकालकर 5-10 मिनट के  अंगुलियों से आईब्रो की मसाज करें. यह लैशेस के विकास को बेहतर बनाता है.

विटामिन ई ऑयल

Image credit: Getty

मस्‍कारा ब्रश पर नारियल तेल लगाकर आईब्रो पर लगाएं. हल्‍के हाथों से मसाज करें.

कोकोनट ऑयल

Video credit: Getty

ब्‍लड सर्कुलेशन को सही रखने के लिए अपने आंखों के आसपास के हिस्‍से की मसाज करें. इससे भी आईब्रो की ग्रोथ बढ़ती है.

आईज मसाज 

Image credit: Getty

कॉटन की मदद से ऑलिव ऑयल अपनी आईब्रो पर लगाएं. यह क्षेत्र को हाइड्रेटेड रखता है, बालों के रोम को मजबूत करता है.

ऑलिव ऑयल

Image credit: Getty

प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है. रोज़ दिन में एक बार प्याज़ का रस आईब्रो पर लगाने से ये जल्दी काली और घनी होने लगती हैं.

प्याज का रस

Image credit: Getty

मेथी को रात भर पानी में भिगो दें. अगले दिन पेस्ट बनाकर इसे आईब्रो पर लगाएं. 30-40 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.

मेथी

Video credit: Getty

दिन में 2 बार गुनगुने पानी से 10 मिनट आईब्रो की मसाज करें. इससे रक्त संचार तेजी से होने लगता है, जिससे लैशेज की ग्रोथ होने लगती है. 

गुनगुना पानी

Image credit: Getty

Image credit: Getty

ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें