Image credit: iStock

पार्टी के लिए
ट्राई करें
 ये हेयरस्टाइल

पार्टी में कुछ अलग दिखने की चाह है तो आप इस मैसी ब्रेड हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं.

Image credit : Getty

1. मैसी ब्रेड

पार्टी में कूल दिखना चाहती हैं, तो ये हेयरस्टाइल ट्राई करें. बीच पार्टी में भी आप इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं. ये काफी आकर्षक लगेगा.

Video credit: Getty

2. मल्टीपल ब्रेड

ये हेयरस्टाइल काफी यूनिक है. इसके लिए आपको सिर्फ एक बैक ब्रेड बनानी है और फिर उसे टियारा लगाकर फिनिश करना है.

Image credit: iStock

3. ब्रेडेड विद टियारा

ये हेयरस्टाइल किसी भी पार्टी के लिए बेस्ट है. इसमें दो पतली ब्रेड बनाकर आप उसका टियारा बना सकती हैं. इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.

Image credit: iStock

4. टियारा ब्रेडेड 

ये हेयरस्टाइल जितना सुंदर दिखता है इसे बनाना उतना ही आसान है. इसके लिए आपको वन साइड ब्रेड बनाकर उसका जूड़ा बनाना है.

Image credit: iStock

5. वन साइड ब्रेड बन

किसी कैजुअल पार्टी के लिए ये हेयरस्टाइल सबसे बेस्ट है. इसे बनाना भी आसान है. ये हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल आपको एक बॉसी लुक देता है.

Image credit: iStock

6. हाई पोनीटेल

अगर आप किसी ऑफिस पार्टी में जाना है और हेयरस्टाइल को लेकर कंफ्यूज़ है, तो आप हाई बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं. ये काफी क्लासी लगता है.

Image credit: iStock

7. हाई बन

ये काफी सिंपल, लेकिन ऑल टाइम चलने वाला हेयरस्टाइल है. इसके लिए बालों को गर्दन के ठीक ऊपर इकट्ठा करके जूड़ा बना लें. ये आप पर खूब जचेगा.

Image credit: iStock

8. लोअर बन

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock