Image credit : unsplash

Dark Elbows And Knees: कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय

नींबू 

Image credit : pexels

नींबू की मदद से आप कोहनी और घुटनों का ज़िद्दी कालापन दूर कर सकते हैं. बस आपको नींबू को काटकर कोहनी-घुटनों पर 15 मिनट तक रंगड़ना है. 

हल्दी 

Image credit : pexels

एक चम्मच दूध में थोड़ी सा हल्दी पाउडर मिलाकर कोहनी और घुटने की मसाज करें. ये कालेपन को दूर करने का कारगर उपाय है. 

नारियल का तेल

Image credit : pexels

नहाने के बाद नारियल का तेल कोहनी और घुटनों पर लगाएं. ऐसा रोज़ाना करने से आपको जल्दी असर नज़र आने लगेगा. 

खीरा 

Image credit : pexels

खीरे को काटकर कोहनी और घुटने पर 15 मिनट तक रगड़ें और फिर इसे छोड़ दें. ऐसा रोज़ करने से कोहनी और घुटनों का कालापन कम होने लगेगा. 

दूध और एलोवेरा

Image credit : istock

एलोवेरा जेल और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे कोहनी और घुटनों पर लगाकर रात-भर छोड़ दें. इससे काफी हद तक कालापन दूर होगा. 

आलू

Image credit : pexels

आलू का रस रोज़ाना लगाने से कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा मिल सकता है. इससे आपको जल्दी फर्क नज़र आएगा. 

और देखें

Makeup tips: अगर बनना चाहती हैं वेडिंग पार्टी की शान

Metro में ये चीजें करती हैं लोगों को इरिटेट, कहीं आप भी तो नहीं करते ये सब...

Bollywood एक्ट्रेस Deepika Padukone ने बदली अपनी Instagram DP

Nepotism को लेकर Alia Bhatt ने दिया जवाब, कहा- "इंडस्ट्री का रास्ता मेरे लिए ज़्यादा आसान था"

Click Here