Image credit: iStock
ट्राई करें ये
कोरियाई ब्यूटी हैक्स
स्टीम
Image credit: iStock
स्टीम एक अच्छा कोरियाई ब्यूटी हैक है. यह स्किन को रेडिएंट करके ग्लो करने में मदद करता है. स्टीम लेने से आपके ओपन पोर्ज़ खुल जाते हैं.में
दो
बार
लगाएं
.
गरम पानी
Image credit: iStock
अगर आप हल्के गर्म पानी से रोज़ फेसवॉश करेंगे, तो आपकी स्किन गहराई से साफ होगी, जिससे स्किन स्मूद और क्लीन रहती है.
फेशियल एक्सरसाइज़
Image credit: iStock
यह हैक चेहरे को एक परफेक्ट शेप देता है. इसके लिए आप जेड रोलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. फेशियल एक्सरसाइज़ से स्किन रेडिएंट होती है.
स्किन को टैप करना
Video credit: Getty
कोरियाई लोग स्किन को टैप करते हैं. ऐसा करने से स्किन प्लम्पी होती है और क्लीन भी रहती है.
चारकोल स्किनकेयर
Image credit: iStock
स्किन के लिए चारकोल पाउडर को फेस मास्क के रूप में चेहरे पर लगाएं, यह स्किन को डिटॉक्सिफाई और एक्सफोलिएट करने में मदद करता है
10 सेकंड का नियम
Image credit: iStock
फेसवॉश करने के 10 सेकंड के भीतर टोनर या मॉश्चराइज़र को चेहरे पर लगाएं, इससे यह हाइड्रेट स्किन में अच्छी तरह से ऑब्ज़र्व हो जाएगा.
शीट मास्क
Image credit: iStock
कॉटन शीट मास्क कोरियाई ब्यूटी का सबसे बेस्ट हैक है. यह स्किन को हाइड्रेट और चमकदार बनाने का काम करते हैं. जिम या स्पा के बाद इसे लगाएं.
फेस मसाज
Image credit: iStock
रोज़ाना चेहरे की मसाज करने से झुर्रियों से लड़ने में मदद मिलती है और इससे आपकी एजिंग की समस्या भी दूर होती है.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
swirlster.ndtv.com/hindi