Image credit: iStock

Beauty Tips: ब्लैकहेड्स के लिए ट्राई करें नेचुरल चीज़ों से बने ये देसी नुस्‍खे, ब्लैकहेड्स चुटकी में होंगे दूर


नाक के ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए ग्लिसरीन में चीनी मिलाकर लगाएं. बाद में साफ पानी से धो लें.

Image credit: iStock


सोने से पहले किशमिश को भिगोकर रख दें. सुबह उठते ही खाली पेट इस पानी को पीने से ब्लैकहेड्स नहीं होते.

Image credit: iStock


कहा जाता है कि गुणकारी गुड़ का रोजाना सेवन करने से पिंपल्‍स और ब्लैकहेड्स की समस्‍या दूर होती है.

Image credit: iStock


पानी की मदद से बेकिंग सोडा का पेस्‍ट बनाकर नाक पर लगाएं. सूखने पर धो लें. ब्लैकहेड्स खत्‍म हो जाएंगे.

Image credit: iStock


केले के छिलके को अंदर की तरफ से नाक पर रगड़ने से ब्लैकहेड्स कम होने लगते हैं.

Image credit: iStock


एक अंडे की सफेदी लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर लगाएं. इससे आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलेगा.

Image credit: iStock

White Hair Tips: किचन में मौजूद इन चीजों से सफेद बाल बनेंगे काले, हमेशा के लिए मिल जाएगा सफेद बालों से छुटकारा 

Image credit: iStock

Click Here