Image credit: iStock

अंडरआर्म्स में इचिंग,ट्राई करें ये टिप्स

इचिंग को दूर करने के लिए एलोवेरा को अंडरआर्म्स पर लगाकर आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धोएं. ऐसा दिन में 2 बार करें.

एलोवेरा

Image credit: iStock

अगर आप अंडरआर्म्स में इचिंग और रैशेज का सामना कर रहे हैं, तो एंटी बैक्टीरियल शोप का यूज आपको काफी राहत देगा.

एंटी बैक्टीरियल शोप

Image credit: iStock

विटामिन-ई से भरपूर नारियल तेल को रोजाना अंडरआर्म्स पर लगाएं. इससे इचिंग तो दूर होगी साथ ही स्किन मॉइस्चराइज भी रहेगी.

नारियल

Image credit: iStock

टी ट्री ऑयल में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और अंडरआर्म्स पर लगाएं. अब ठंडे पानी से धोएं. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.

टी ट्री ऑयल

Image credit: iStock

ओटमील को गर्म पानी में रखें और इसमें एसेंशियल ऑयल की बूंद मिलाएं. इसे अंडरआर्म्स पर 15 मिनट तक लगा रहने दें. इससे स्किन सॉफ्ट भी होगी.

ओटमील

Image credit: iStock

अगर अंडरआर्म्स में इचिंग के अलावा रैशेज भी पड़ गएं हैं, तो नींबू का सीधा इस्तेमाल प्रॉब्लम को और बढ़ा सकता है.

डायरेक्ट नींबू न रगड़ें

Image credit: iStock

वैक्सिंग के बाद इचिंग होने का खतरा बना रहता है. अगर आप अंडरआर्म्स में वैक्सिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रोफेशनलिस्ट की मदद लें.

वैक्सिंग से बचें

Video credit: Getty

गर्मी और मानसून में अंडरआर्म्स में इचिंग कपड़ों के कारण भी हो जाती है. ऐसे में बाहर जाते समय कॉटन के कपड़े ही पहनें.

कॉटन के कपड़े

Image credit: iStock

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें