Beauty Tips: गर्मियों के मौसम में बेजान और डल स्किन के लिए इन
टमाटर फेस पैक को करें ट्राई,
लौट आएगा चेहरे पर ग्लो

Image credit: iStock


Image credit: iStock

गर्मियों में चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.


Image credit: iStock

टमाटर के एक पीस पर ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे डालकर चेहरे की मसाज करें. इससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी साथ ही दाग-धब्बे कम होंगे. 


Image credit: iStock

टमाटर के जूस में शहद की कुछ बूंदें डालें और चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाएं. इस फेस पैक से आपकी टैनिंग कम होगी.


Image credit: iStock

टमाटर के जूस में 1 चम्मच दही मिला कर फेस पैक तैयार करें और इसे 15 मिनट के लिए लगाएं. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी.


Image credit: iStock

टमाटर में आधा नींबू का रस और एक चम्मच बेसन डालकर फेस पैक बनाएं और इसे सूखने के बाद धो लें. ये आपको इंस्टेंट ग्लो देगा. 

Image credit: iStock

मुल्तानी मिट्टी के साथ भी टमाटर का फेस पैक बनाया जा सकता है. इस फेस पैक से ग्लोइंग स्किन आपको कुछ दिनों में नजर आने लगेगी.

और देखें

इन टिप्स से पाएं ऑफिस के लिए नेचुरल मेकअप लुक

Metro में ये चीजें करती हैं लोगों को इरिटेट, कहीं आप भी तो नहीं करते ये सब...

Samantha Ruth Prabhu के स्टनिंग और गॉर्जियस मेकअप लुक्स

नेचुरल ग्लो देने से लेकर पिम्पल्स की प्रॉब्लम दूर करने में बेहद मददगार है लौंग

Click Here