Image Credit: iStock

इन वायरल नेल आर्ट ट्रेंड्स को
करें ट्राई

कवाई नेल आर्ट का नाम जापानी शब्द कवाई से बना है, जो कूल और ऑसम दिखाता है. ये नेल आर्ट चाइनिज स्टाइल से जुड़ा है.

Image Credit: iStock

अक्रेलिक नेल आर्ट में मल्टीकलर्ड मेनिक्योर्स जेल पॉलिश यूज होती है. इसमें एक बार डिजाइन बनाने के बाद एनिमेटेड इफेक्ट दिया जाता है.

Image Credit: iStock

वॉटर ड्रॉपलेट नेल आर्ट को बनाने के लिए पहले बेस कोट को नाखूनों पर लगाएं, फिर टॉप कोट के सूख जाने पर नेल ड्रॉपलेट्स बनाएं.

Video Credit: Getty

फंकी लुक पाने के लिए कैंडी नेल आर्ट बेस्ट है. इस लुक में नेल्स पर अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर डिज़ाइन बनाया जाता है.

Image Credit: @instagram/theestallion

आप अपने पसंदीदा मोती को अपने नेल्स में भी लगा सकते हैं. इसे क्रिस्टल एनक्रस्टेड डिजाइन कहा जाता है, जो एक रंग बिरंगा टच देता है.

Image Credit: iStock

ग्रेडिएंट नेल आर्ट को स्पंज से किया जाता है. इसमें बेस कोट लगाकर स्‍पंज से सर्कल बनाते हैं और साइड में अलग कलर का नेल पेट लगाया जाता है.

Image Credit: iStock

इसमें ब्‍लू या ब्राउन नेल पेंट का बेस कोट लगाकर उसे मोतियों और फ़िरोज़ा से सजाया जाता है.

Image Credit: iStock

कॉलेज गर्ल्‍स में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें ब्राइट कलर यूज किए जाते हैं. और एक फिंगर को स्‍टोन के साथ डेकोरेट किया जाता है. 

Image Credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image Credit: iStock