Image credit: Getty

दिवाली पार्टी पर ऐसे चमकेगा आपका चेहरा

मेकअप अप्लाई करने से पहले चेहरे पर एसेंशियल ऑयल से मसाज करें, यह आपकी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

चेहरे पर मसाज करें

त्योहारों के वक्त हम सबसे ज्यादा मेकअप का यूज़ करते हैं. लेकिन इसे क्लींजर से रिमूव नहीं करते, जिससे पोर्स साफ़ नहीं हो पाते. मेकअप के बाद क्लींजर यूज़ करें.

Image credit: iStock

मेकअप के बाद क्लींजर 

मेकअप करने से पहले स्किन की स्क्रबिंग और मॉश्चयराइजिंग जरूर करनी चाहिए. यह आपकी स्किन पर एक इंस्टेंट ग्लो लाने में हेल्प करेगा.

Image credit: iStock

स्क्रबिंग और मॉश्चराइजिंग

स्किन ड्राई है, तो ऑयल बेस क्रीम लगाने के बाद मेकअप करें और रात को सोने से पहले भी यही लगाएं. इससे चेहरे पर एक इंस्टेंट निखार आएगा.

Image credit: iStock

ऑयल बेस क्रीम

मीठा और तला हुआ खाने से ऑयली स्किन पर प्रोब्‍ल्‍मस होती है, इसलिए 2 बार फेस वॉश यूज़ करें. यह फेस के ऑयल को बैलेंस करने में मदद करता है.

Image credit: iStock

फेस वॉश करें यूज़

ऐसी स्किन सर्दियों में ड्राई और गर्मियों में आयली हो जाती है, इसके लिए टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए और मेकअप में ड्राई प्रोडक्‍ट्स अवॉयड करने चाहिए.

Image credit: iStock

नॉर्मल स्किन के लिए

त्योहारों में हम बहुत ओवर-ईटिंग करते है, लेकिन पानी नहीं पीते. स्किन में नमी बरकरार रखने के लिए पानी जरूर पिएं.

Video credit: Getty

हाइड्रेट रहें

पूरे चेहरे का ख्याल अगर कोई रख भी ले, तो सबसे नाज़ुक लिप्स का ख्याल कम ही आता है. इसे नैचुरली पिंक बनाने के लिए स्क्रबिंग जरूरी है.

Image credit: iStock

लिप्स का भी रखें ध्यान

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: Getty