ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) जितना नवजात बच्चों के लिए वरदान है, उतना ही खुले में बच्चों को दूध पिलाना मां के लिए श्राप. इस बेहद जरूरी चीज़ को छुपा के, एक कोने में करने की सलाह दी जाती है. खुले में मां का अपने बच्चे को दूध पिलाना खबर बन जाती है. यूनिसेफ की हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक नवजात बच्चे को जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान नहीं कराने से उनमें मृत्यु का खतरा 33 प्रतिशत बढ़ जाता है.
इसके अलावा हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच ब्रेस्टफीडिंग को इंप्रूव करना और नवजात शिशुओं की सेहत को बेहतर बनाने के लिए वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक (World Breastfeeding Week) मनाया जाता है. हर तरह इसे बढ़ावा देने के बावजूद अगर कोई महिला खुले में अपने बच्चे को दूध पिलाए तो वबाल हो जाता है.
रेड लाइट एरिया में ऐसी होती है सेक्स वर्कर की LIFE, छोटे से कमरे में चलता है काम
आज यहां वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक (World Breastfeeding Week) के दौरान जानिए ऐसे ही 4 किस्सों के बारे में, जब महिला अपने बच्चों को दूध पिलाने को सुर्खियों में आ गई.
Male Birth Control: कंडोम ही नहीं इन 4 तरीकों से पुरुष भी रोक सकते हैं अनचाही प्रेग्नेंसी
1. मॉडल ने रैम्प पर पिलाया अपनी बेटी को दूध
हाल ही में हुए मिआमी फैशन वीक में अमेरिका की पॉपुलर मॉडल मारा मार्टिन ने अपने पांच महीने की बच्ची को ब्रेस्टफीड कराते हुए रैम्प वॉक किया. ये एक स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट फैशन शो था, जिसमें कई मॉडल्स ने वॉक किया. इस वॉक के दौरान मारा मार्टिन की बेटी बेबी आरिया भी ग्रीन स्विमवेयर और कानों में हेडफोन लगाए दिखी थी. इस शो को देखकर सब हैरान रह गए और सबकी निगाहें बच्ची पर टिक गईं. इस वॉक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसके पॉज़िटिव रिस्पॉन्स को देख मारिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थैंक्यू पोस्ट भी लिखा.
पत्नी करीना और बेटे तैमूर ने सैफ अली खान को Kiss करने से किया इनकार, लेकिन क्यों?
2. मलयालम गृहलक्ष्मी का ब्रेस्टफीड कराते हुए कवर
केरल की लेखिका और लिरिसिस्ट गिलू जोसेफ का मलयालम गृहलक्ष्मी मैगजीन कवर पर बहुत बवाल हुआ था. इस कवर पर एक बच्चे को दूध पिलाते हुए शूट कराया गया था. इस फोटो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और इसे भद्दा बताया गया. लेकिन केरल हाईकोर्ट ने इस कवर पेज को लेकर मलयालम पत्रिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग वाली याचिका को निरस्त करते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए अश्लील चीजें दूसरों के लिए कलात्मक हो सकती हैं. कोर्ट ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए जो चीज अभद्रता है वही दूसरे के लिए काव्यात्मक है. इसके आगे न्यायमूर्ति एंटनी डोमिनिक और न्यायमूर्ति दामा शेषाद्रि नायडू की पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘हमें तस्वीर में कुछ भी अश्लील नहीं लग रहा है, न ही इसके कैप्शन में कुछ आपत्तिजनक है. हम तस्वीर को उन्हीं नजरों से देख रहे हैं जिन नजरों से हम राजा रवि वर्मा जैसे कलाकारों की पेंटिंग्स को देखते हैं. Sonam Kapoor और Anand Ahuja की इस रोमांटिक तस्वीर को देख, आप भी कहेंगे Cute Couple!
3. हिरण को दूध पिलाते हुई तस्वीर
आपको सलमान खान का काला हिरण केस तो याद ही होगा. दरअसल इसी बिश्नोई समाज में काले हिरण को अपने बच्चों से भी ज्यादा माना जाता है. यह समाज पेड़-पौधों और जानवरों को अपने परिवार की तरह मानते हैं और उनकी रक्षा करते हैं. इस समाज की महिलाएं बच्चों की तरह हिरण को अपना दूध भी पिलाती हैं. इसी बिश्नोई समाज की एक महिला की हिरण को दूध पिलाती हुई तस्वीर शेफ विकास खन्ना ने अपने सोशल अकाउंट पर डाली थी. उन्होंने लिखा कि राजस्थान की बिश्नोई समाज की महिलाएं घायल और अनाथ हिरण के बच्चों को अपना दूध पिलाती हैं.
4. राम तेरी गंगा मैली हो गई
1985 में राज कपूर की आई फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई में ब्रेस्टफीडिंग का सीन उस दौरान बहुत वायरल हुआ था. उस दशक में बॉलीवुड हिरोइन का ऐसा बोल्ड अंदाज नहीं दिखा करता था. लेकिन एक्ट्रेस मंदाकिनी की बोल्डनेस उस समय चर्चा का विषय थी, खासकर ट्रेन में अपने बच्चे को दूध पिलाने वाला वह सीन.
महिलाओं का खतना क्या होता है? जानिए इसके बारे में सबकुछ
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.