
चेहरे के अलावा हाथों की खूबसूरती भी बेस्ट लुक पाने में अहम रोल निभाती है. अगर आप शॉपिंग के दौरान खूबसूरत ड्रेस और कलरफुल टॉप खरीदें तो नाखूनों से जुड़ी चीजें खरीदना न भूलें. येलो, ऑरेंज और ब्लूज़ जैसे ब्राइट शेड्स में स्टनिंग नेल कलर्स और नेल आर्ट आइडियाज या 3डी एम्बेलिशमेंट, ज्वेल्स जैसे वाइब्रेंट ढेर सारे नेल डिज़ाइन हैं. इसलिए ट्रेंड में चल रहे नेल आर्ट को ट्राई क्यों न किया जाए. वैसे देखा जाए तो नेल आर्ट की दुनिया पहले से और भी ज्यादा मॉर्डन हो गई है. देखें वो ट्रेंडिंग नेल आर्ट जो आपकी लुक में लगाएंगे चार चांद...
मेकअप लुक को और भी बेस्ट बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 फेबुलस लिप ग्लॉस
अगले मेनीक्योर में इन वायरल नेल आर्ट ट्रेंड्स को करें ट्राई
1. कवाई नेल आर्ट
इस नेल आर्ट का नाम जापानी शब्द कवाई से बना है, जिसका मतलब कूल और औसम को दर्शाता है. नाम से ही जाहिर है कि ये नेल आर्ट चाइनिज स्टाइल से जुड़ा है. इसे जरूर ट्राई करें.
2. थर्मल नेल आर्ट
देखा जाए तो नेल आर्ट का वर्ल्ड आज काफी फैल गया है और इसमें क्रिएटीविटी बहुत मायने रखती है. इस आर्ट में मल्टीकलर्ड मेनिक्योर्स जेल पॉलिश में होते हैं. इसमें एक बार जब डिजाइन बना लिया जाता है, उसके बाद इसमें एनिमेटेड थर्मल इफेक्ट वाला डिजाइन दिया जाता है, जो काफी कूल दिखता है.
3. वाटर ड्रॉपलेट नेल आर्ट
इस नेल आर्ट का एक टाइम पर किम कार्दिशियन ने भी कैरी किया था. इस आर्ट को बनाने के लिए पहले अपने बेस कोट को नाखूनों पर लगाएं फिर टॉप कोट के सूख जाने पर नेल ड्रॉपलेट्स बनाएं और पेंट किए गए नाखूनों को पूरा करने के लिए फिनिशिंग टच दें.
4. कैंडी नेल आर्ट
फंकी लुक पाने के लिए कैंडी नेल आर्ट बेस्ट है. इस लुक में नेल्स पर अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर डिज़ाइन बनाया जाता है, जो ट्रेंडी लुक देता है.
5. ज्वेल एनक्रस्टेड नेल आर्ट
ज्वेल यानी मोती किसे पसंद नहीं होते, अब आप इन मोतियों को अपने नेल्स में भी लगा सकते हैं. इसे क्रिस्टल एनक्रस्टेड डिजाइन कहा जाता है, जो एक रंग बिरंगा टच देता है.
हेयर केयर में ऑयल से जुड़ी इन 5 टिप्स को करें फॉलो, पाएं बेस्ट रिजल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं