विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2019

इन 8 लिप लाइनर के बिना अधूरा है आपका मेकअप किट

आपके पास लिप ग्लॉस और लिक्विड लिपस्टिक का स्‍टॉक हो सकता है, लेकिन अगर आप सही शुरुआत नहीं करते, तो दोपहर तक आपके होठों का लुक खराब हो सकता है.

इन 8 लिप लाइनर के बिना अधूरा है आपका मेकअप किट

आपके पास लिप ग्लॉस और लिक्विड लिपस्टिक का स्‍टॉक हो सकता है, लेकिन अगर आप सही शुरुआत नहीं करते, तो दोपहर तक आपके होठों का लुक खराब हो सकता है. ऐसे में आपको लिप लाइनर की जरूरत होगी. उन लोगों के लिए जिनके पास बहुत सारे लिप कलर हैं, उन्‍हें एक और लाइनर लेना अजीब लग सकता है. लेकिन आपको बता दें कि यह सिर्फ आउट‍लाइन के लिए ही नहीं बेस के लिए भी काम आ सकती है. आइए आपको ऐसे 8 लिप लाइनर के बारे में बताते हैं जो आपको काफी पसंद आएंगी.

स्‍ट्रॉबेरी के गुणों से भरपूर ये 7 प्रोडक्‍ट्स आपकी स्किन को देंगे पोषण...

The Miss Claire Glimmerstick in L-35 Vermilion Orange में ग्लाइड-ऑन फॉर्मूला है, जो होंठों पर नहीं टिकता है।

The L.A. Girl Lip Liner in Nutmeg शारर्पन वूडन पेंसिल है, इसका ब्राउन शेड आपके होंठों को स्‍टाइलिश शेड देगा.

The Palladio Beauty Retractable Lip Liner in Raspberry पिंक शेड है, जिसमें मोम, एलोवेरा और कैमोमाइल होता है.

The SUGAR Cosmetics Lipping On The Edge Lip Liner in 02 Wooed By Nude खूबसूरत मोव शेड है जो आपके होंठों को नेचुरल लुक देता है.

ये हैं वो 7 इफेक्टिव ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स, जो एक्‍ने को रखेंगे आपकी स्किन से दूर

The Wet N Wild Perfect Pout Gel Lip Liner in I Got The Juice में स्‍पेशल फॉर्मूला दिया गया है, जिसे आप आसानी से पर्पल शेड में अपने होंठों पर अप्‍लाई कर सकते हैं.

The Vinca Creation Lip Liner in 04 हॉट पिंक लाइन काफी कूल लुक देता है. 

इस मौसम में आपकी स्किन नहीं होगी ड्राई..

Lakme Absolute x Kareena Kapoor Khan Lip Definer in Crimson आसानी से अप्‍लाई किया जा सकता है. यह होंठों पर फैलता नहीं है और पानी लगने पर भी हटता नहीं है. इसमें एक ब्रश भी दिया गया है. 

अगर आप अपने होंठों को डार्क लुक देना चाहते हैं तो Miss Claire Glimmerstick in L-11 Brown शेड ट्राई करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: