साक्षी धोनी पति महेंद्र सिंह धोनी और बेटी जीवा के साथ 19 जुलाई को मुम्बई में अपनी बेस्ट फ्रेंड की संगीत पार्टी में पहुंची. इस पार्टी में धोनी फैमिली के अलावा क्रिकेटर जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे, युवराज सिंह, डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और सोफिया चौधरी भी शामिल हुए. लेकिन इन स्टार्स के बावजूद पार्टी की स्टार सिर्फ जीवा धोनी ही रहीं.
ट्रेनिंग के दौरान IAS ऑफिसर्स दे रहे हैं एक-दूसरे को दिल, अब तक कई जोड़ों ने रचाई शादी
हर बार की तरह जीवा ने अपने डांस का मैजिक यहां भी बिखेरा. इस शादी में वो डीजे पर काफी क्यूट अंदाज़ में नाचती नज़र आईं. इस संगीत सेरेमनी में जीवा बहुत ही खूबसूरत फ्लोरल लहंगे चोली में पहुंची और स्टेज पर जाते ही खुद अकेले डांस करने लगीं, लेकिन उनके सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा थीं. आप भी यहां देखें वीडियो में जीवा का ये डांस. यह पहला मौका नहीं है जब जीवा का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी जीवा के कई मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे थे.
धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्थडे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो
टीम इंडिया ने मनाया Dhoni का बर्थडे, बेटी जीवा ने टेबल पर चढ़कर बजाई तालियां, देखें VIRAL VIDEO
आपको बता दें साक्षी धोनी और पूर्णा पटेल काफी अच्छे दोस्त हैं. पूर्णा पटेल कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई में और यूए से मास कम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की. साल 2008 में उन्होंने IPL में बतौर हॉस्पिटैलिटी मैनेजर काम किया, इसी दौरान कई क्रिकेटर्स और उनकी वाइफ्स से उनकी दोस्ती हुई. पूर्णा का नाम क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ भी जुड़ा था. यहां देखिए इस संगीत पार्टी की सभी तस्वीरें.
इरफान पठान हुए रोमांटिक, हाथों में हाथ डाल पत्नी से कहा...समेट कर उम्मीदें अपने साथ
Comments
फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, ट्रैवल, प्रेग्नेंसी, पेरेंटिंग, सेक्स और रिलेशनशिप से जुड़े तमाम अपडेट के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.