विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2018

89 साल की दादी ने खोली अपनी वेबसाइट, बनाती हैं ऐसी चीज़ और कमाती हैं डॉलरों में

2014 से उन्होंने इन पोटलियों को बनाना शुरू किया और अब तक 300 से ज्यादा पोटली बना चुकी हैं.

89 साल की दादी ने खोली अपनी वेबसाइट, बनाती हैं ऐसी चीज़ और कमाती हैं डॉलरों में
सपने पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती, 89 साल की दादी है सबसे बड़ी मिसाल
नई दिल्ली:

सपने पूरे करने की कोई उम्र नही होती. सपने किसी भी उम्र में देखे जा सकते हैं और किसी भी उम्र में पूरे किए जा सकते हैं. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है लतिका चक्रवर्ती. 89 साल की उम्र में लतिका खुद अपने हाथों से पोटली बनाकर ऑनलाइन सेल करती हैं. अपनी हर एक बनाई हुई पोटली का वो खास नाम भी रखती हैं. 

आसाम के धुबरी की रहने वाली लतिका चक्रबर्ती ने सर्वेयर अधिकारी कृष्णा लाल चक्रबर्ती के शादी की. उनके जाने के बाद लतिका अपने बेटे भारतीय नौसेना अधिकारी में कैप्टन राज चक्रबर्ती के साथ रहने लगीं. उन्होंने अपने जीवन में बहुत ट्रैवल किया और अपने हर सफर से साड़ी और कुर्ती जैसे तमाम कपड़ों की खरीदारी भी की. इन कपड़ों पर किए गए काम से वो बहुत प्रभावित हुआ करती थीं. इसी वजह से उन्हें खुद भी डिज़ाइनिंग करना और सिलाई काफी पसंद थी. अपने बच्चों के लिए भी वही कपड़े सिला करती थीं. लेकिन अब वो अपना यही प्यार पोटली के जरिए लोगों तक पहुंचा रही हैं. 

महिलाएं इनवेस्ट करना चाहती हैं PPF में पैसा, तो जान लें इससे जुड़ी ये 7 जरूरी बातें

2014 से उन्होंने इन पोटलियों को बनाना शुरू किया और अब तक 300 से ज्यादा पोटली बना चुकी हैं. इन पोटलियों को अपने ही वो अपनी ही सूट और साड़ियों के बचे हुए कपड़ों से बनाती हैं. लतिका हर खास मौकों पर अपनी इन्हीं बनी हुई पोटलियों को दोस्तों और परिवार वालों को गिफ्ट किया करती थीं. 

सनी लियोन बेचती हैं अडल्ट टॉयज़ तो करिश्मा का है खिलौनों का काम, ये हैं एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस

उनके इस गिफ्ट से ही उन्हें इतनी तारिफ और प्यार मिला कि अब वो इन्हीं पोटलियों को ऑनलाइन सेल भी करती हैं. latikasbags.com नाम से उनकी एक वेबसाइट है जिसे जर्मनी से उनका पोता चलाता है. इन पोटलियों की कीमत डॉलर में है.  

ये हैं ऑनलाइन शॉपिंग के 7 टिप्‍स, बचेगा पैसा और मिलेगी बेस्‍ट डील

यहां देखें लतिका चक्रबर्ती के बनाए हुए ये खास पोटलियां. 

 लतिका चक्रबर्ती की बनाई हुई पोटली 'Tabu'

pouefbsg

Latika Chakravorty

 लतिका चक्रबर्ती की बनाई हुई पोटली 'Ananya' 

otfhtdk8

Latika Chakravorty

  लतिका चक्रबर्ती की बनाई हुई पोटली 'kala'

hg9amj8g

Latika Chakravorty

ये हैं लतिका चक्रबर्ती, जो 89 साल की उम्र में पोटली बैग्स बनाकर ऑनलाइन सेल करती हैं. 

oe8r1t5g

Latika Chakravorty

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: