विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2021

आज ही अपने ब्यूटी रूटीन में इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स और टिप्स को करें शामिल

हम आपको कुछ ब्यूटी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाना काफी आसान है और इनके रिजल्ट भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं.

आज ही अपने ब्यूटी रूटीन में इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स और टिप्स को करें शामिल
स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना रहता है बेस्ट

भले ही बसंत के मौसम को दस्तक देने में काफी टाइम हो, लेकिन स्किन को उसके लिए पहले से तैयार रखना अभी शुरू करना बेस्ट रहेगा. दरअसल, इस मौसम में स्किन का ज्यादा ऑयली हो जाना, रैशेज का आना या फिर स्किन का हद से ज्यादा हीट करना शुरू हो जाता है. ऐसे में आपको बेहतर स्किन केयर रूटीन को अभी से फॉलो करना होगा. हम आपको कुछ ब्यूटी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाना काफी आसान है और इनके रिजल्ट भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. इतना ही नहीं हम आपको कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स की जानकारी भी देंगे, जिन्हें यूज करके आप अपनी इस परेशानी को कम करने की बेहतर कोशिश कर सकते हैं.

इन ब्यूटी टिप्स को अपनाएं

1. टिंटेड मॉइश्चराइजर है बेस्ट

ये एक तरह का डबल कोट वर्क वाला मॉइश्चराइजर होता है और स्किनकेयर से जुड़े दोष को ठीक करने के अलावा आपके रंग को बढ़ाने, धूप से बचाने का काम करता है. इतना ही नहीं ये स्किन को हाइड्रेट भी रखाता है. इसका यूज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

2. सन्सक्रीन जेल यूज करें

अगर आपकी पुरानी सन्सक्रीन आपको चिपचिपाहट व अन्य तरीकों से परेशान करती है, तो आपको जेल फॉर्मेट वाली सन्सक्रीन चुननी चाहिए. ये स्किन को यूवी रेवज से बचाएगी और आपको लाइटवेट भी फील कराएगी.

गर्मियों में धूप से स्किन को प्रोटेक्ट करेंगे ये 10 बेस्ट सन्सक्रीन लोशन

3. आंखों को ब्राइटेन करें

ज्यादा काम के लोड के कारण या अन्य वजहों से आंखों को कई समस्याएं झेलनी पड़ती है. इसलिए आंखों के लिए रोलर्स, अंडर आई मास्क और हाइड्रेटिंग जेल का यूज करें. इससे आपकी आंखों को आराम तो मिलेगा साथ ही उनमें नई चमक आएगी.

4. मेकअप का तरीका बदलें

अगर आप इस बसंत में भी पाउड्री बल्शेज और हेवी मेट लिपस्टिक का इस्तेमाल करने की सोच रही हैं, तो ये ख्याल दिमाग से निकाल दें. बसंत में स्किन के लिए हल्का मेकअप रखें. इससे आप एक नेचुरल लुक पाएंगी.

5. बॉडी को हाइड्रेट रखना

बसंत के आने से पहले ही अपनी स्किन को अभी से मॉइश्चराइजर व लोशन से हाइड्रेट रखना शुरू कर दें. अगर आप मॉइश्चराइजर और लोशन को जेल बेस्ट यूज करेंगे तो ये आपके लिए बेस्ट आइडिया साबित हो सकता है.

क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें नींबू के पांच बेहतरीन फायदे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com