विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2021

गर्मियों में धूप से स्किन को प्रोटेक्ट करेंगे ये 10 बेस्ट सन्सक्रीन लोशन

धूप के कहर से बचने के लिए एक्सपर्ट सन्सक्रीन की मदद लेने की सलाह देते हैं.

गर्मियों में धूप से स्किन को प्रोटेक्ट करेंगे ये 10 बेस्ट सन्सक्रीन लोशन
गर्मियों में सन्सक्रीन का यूज है बेस्ट; Image Credit: Pexels

गर्मियों हो या सर्दी धूप से स्किन को बचाना किसी लक्ष्य से कम नहीं होता. इसमें आप कई तरीकों को अपना सकते हैं, लेकिन सन्सक्रीन का काम वहीं कर सकती है. ऐसा कहा जाता है कि स्किन पर डायरेक्ट धूप पड़ने से नुकसान उसी समय नहीं दिखता, लेकिन इससे हुई टैनिंग को दूर करने में काफी वक्त लग जाता है. साथ ही टैनिंग को दूर करने में मेहनत भी काफी लग सकती है. इसके कारण उम्र से पहले बूढ़ा दिखना जैसी समस्या भी सामने आ जाती है. इसलिए धूप के कहर से बचने के लिए एक्सपर्ट सन्सक्रीन की मदद लेने की सलाह देते हैं. सन्सक्रीन आपको जेल, क्रीम व अन्य रूपों में मार्केट में मिल सकती है. अब सवाल ये है कि कौन सी सन्सक्रीन को चुना जाए. हम आपकी इस प्रॉब्लम को दूर करने जा रहे हैं. हम आपको ऐसी 10 बेस्ट सन्सक्रीन के बारे में बताएंगे, जो आपको बेस्ट रिजल्ट दे सकती हैं.

क्लियर और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें नींबू के पांच बेहतरीन फायदे

इन 10 बेस्ट सन्सक्रीन लोशन को चुनें

1. Lotus Safe Sun UV Protect Body Lotion SPF 25

इन बेहतरीन सन्सक्रीन लोशन को एसपीएफ 25 के फॉर्मूले के साथ बनाया गया है. इसकी खासियत है कि ये एक हाइड्रेटिक गुण से बना है और इसी कारण ये ड्राईनेस को आपसे दूर सरता है.

खासियत:

इसकी कीमत बेस्ट है

कॉन्स:

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट नहीं

2. Nivea Sun Lotion With SPF 50

अगर आप बीच, पूल या पानी से जुड़े काम के लिए जा रह हैं, तो इस सन्सक्रीन लोशन को चुनें. खास बात है कि ये एसपीएफ 50 प्रोटेक्शन फॉर्मूले के साथ बनाया गया.

खासियत:

पानी से बचाता है

कॉन्स:

वाइट पैचिस छोड़ सकता है

3. Wow Skin Science Sunscreen Matte Finish With SPF 55

एसपीएफ 55 के साथ बने इस लोशन में एवोकाडो के गुण मौजूद हैं, जो आपको धूप की किरणों से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचने देगा. इसे घर से बाहर निकलने से पहले जरूर स्किन पर लगाएं.

अभी से फॉलो करना शुरू करें इन समर स्किनकेयर टिप्स को

खासियत:

मेटीफाइंग फॉर्मूला

कॉन्स:

खुशबू का ज्यादा होना

4. Re' Equil Sunscreen With SPF 50

जिन लोगों की एक्ने-पोर्न स्किन होती है, उन्हें मिनरल ऑयल से बने प्रोडक्ट्स को यूज करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इस प्रोडक्ट को एक्ने-पोर्न स्किन के लिए ही फॉर्मूलेट किया गया है. इसे जरूर ट्राई करें.

खासियत:

एक्ने-पोर्न और सेंसेटिव स्किन के लिए फॉर्मूलेटिड

कॉन्स:

सन्सक्रीन की मात्रा का कम होना

5. Himalaya Herbals Protective Sunscreen Lotion With SPF 15

इस हर्बल सन्सक्रीन लोशन को एसपीएफ 15 फॉर्मूले के साथ बनाया गया है. इसकी खासियत है कि ये स्किन से धूप की देखभाल के अलावा उसे बाहर हाइड्रेट भी रखता है.

खासियत:

लाइटवेट फॉर्मूला

कॉन्स:

इसमें स्ट्रोंग एसपीएफ प्रोटेक्शन नहीं

6. Biotique Bio Aloe Vera Ultra Soothing Sunscreen Body Lotion With SPF 30

स्किन की देखभाल करने के लिए एलोवेरा एक बेस्ट इंग्रीडिएंट माना जाता है. इससे बना ये लोशन स्किन को यूवीए और यूवीबी रेवस से बचाने में सक्षम है.

खासियत:

एलोवेरा के गुणों का होना

कॉन्स:

इसे लगाने के कुछ समय बाद हटाने की जरूरत पड़ सकती है

7. Avene Very High Protection Spray With SPF 50

अगर आप जेल औ क्रीम बेस्ड फॉर्मूले से हटकर स्प्रे ट्राई करना चाहते हैं, तो ये एसपीएफ 50 वाले फॉर्मूले से बना प्रोडक्ट यूज कर सकते हैं. ये स्किन की बेहतर देखभाल कर पाएगा.

Pros:

आसानी से इस्तेमाल करने वाला इफेक्टीव फॉर्मूला

कॉन्स:

ये थोड़ा महंगा साबित हो सकता है

सिल्की, स्मूथ हेयर के लिए जानें जोजोबा ऑयल के 5 फायदे

8. Neutrogena Ultra Sheer Dry Touch Sunscreen With SPF 50

ये सनब्लॉक जेल ऑयली एक्ने-पोर्न स्किन के लिए बेस्ट है. इसे जरूर ट्राई करें.

खासियत:

मेट फिनिश भी देता है

Cons:

शायद नॉर्मल और ड्राई स्किन पर असरदार न हो

9. Mamaearth HydraGel Indian Sunscreen With SPF 50

फ्रूटी रास्पबेरी से बने इस प्रोडक्ट को वाटर बेस्ट फॉर्मूले के साथ बनाया गया है. ये स्किन को आसानी से प्रोटेक्ट करता है और हार्मफूल सनरेज से बचाता है.

खासियत:

वाटर बेस्ड फॉर्मूला

Cons:

बाहर जाने के दौरान लंबे समय तक नहीं टिका रह सकती

10. VLCC Water Resistant Sunscreen Gel Creme With SPF 60

अगर आप पूल, बीच या फिर पानी से जुड़े काम के लिए बाहर निकल रहे हैं, तो इस सन्सक्रीन को जरूर यूज करें. ये आपको बेहतर रिजल्ट देगी.

खासियत:

इसमें एसपीएफ 60 प्रोटेक्शन फॉर्मूला है

Cons:

फेस पर थोड़ी चिपचिपाहट पैदा कर सकती है

हल्दी के हैं कई फायदे, बेहतर निखार के लिए जानें कैसे करना है इसे यूज

दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com