विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2018

टीम इंडिया ने मनाया Dhoni का बर्थडे, बेटी जीवा ने टेबल पर चढ़कर बजाई तालियां, देखें VIRAL VIDEO

कैप्टन कूल नाम से मशहूर पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन धोनी आज 37 साल के हो गए.

टीम इंडिया ने मनाया Dhoni का बर्थडे, बेटी जीवा ने टेबल पर चढ़कर बजाई तालियां, देखें VIRAL VIDEO
धोनी ने टीम इंडिया और फैमिली के साथ मनाया Birthday
नई दिल्ली: कैप्टन कूल नाम से मशहूर पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन धोनी आज 37 साल के हो गए. धोनी ने अपना ये जन्मदिन टीम इंडिया और परिवार के साथ मनाया. रात 12 बजे ही धोनी ने दो केक काटे. इस दौरान बेटी जीवा ने भी टेबल पर बैठकर पापा के लिए तालियां बजाईं. वहीं, हर बार की तरह धोनी के चेहरे पर उनकी टीम ने केक लगाया. इस सेलेब्रेशन की तस्वीरें सभी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर भी कीं. 

धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्डथे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो

इसी के साथ पत्नी साक्षी ने धोनी के लिए एक खास पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा...हैपी बर्थडे टू यू! शब्दों में बताना मुश्किल है कि आप कितने अच्छे इंसान हैं...इन 10 सालों में मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा...और आज भी सीख रही हूं...थैंक्यू मेरा ख्याल रखने और लाइफ को बहुत ही सरल और प्रैक्टिकल तरीके से जीने के लिए...बहुत सारा प्यार और शुक्रिया मेरी लाइफ को और भी खूबसूरत बनाने के लिए!

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ मनाया 'स्वतंत्रता दिवस', फोटोज़ Viral

यहां देखिए महेंद्र सिंह धोनी के इस खास बर्थडे की तस्वीरों और वीडियो को. 

ईशा अंबानी हुई भावुक, विदाई सॉन्ग सुन पिता मुकेश अंबानी के लगी गले, देखें VIDEO
 
 

A post shared by bhai_bhai41 (@are_bhai_bhai_41) on


 
 

A post shared by AllDatMatterz (@alldatmatterz) on


 

A post shared by SuRU (@_suru___) on


 
 

A post shared by Fans (@raina_dhoni_fans) on




 
 

A post shared by frankguys (@frankguys) on


आपको बता दें इस वक्त टीम इंडिया टी-20 मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची है. यहां धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा ही नहीं बल्कि विराट कोहली को सपोर्ट करने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी इंग्लैंड में हैं. दोनों ने धोनी का जन्मदिन भी साथ मिलकर मनाया. विराट और धोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: